अजमेरPublished: Nov 09, 2023 01:26:44 am
manish Singh
देर रात एटीएस की कार्रवाई -पड़ाव क्षेत्र में रकम आदान-प्रदान करते दबोचा, आयकर विभाग की टीम देर रात तक की कार्रवाई
अजमेर. आतंक निरोधी दस्ता(एटीएस) अजमेर शाखा ने बुधवार रात को पड़ाव क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक-युवती को पकड़ा। पुलिस ने उनसे 16 लाख 27 हजार रुपए की नकदी बरामद की। बरामद नकदी पर दोनों संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। दस लाख रुपए से ज्यादा की नकदी बरामदगी पर एटीएस टीम ने आयकर विभाग को सूचित कर दिया। प्रारम्भिक पड़ताल में बरामद रकम हवाला के जरिए शहर में आनी मानी जा रही है। देर रात आयकर टीम ने क्लॉक टावर थाने में कार्रवाई की।