scriptRajasthan ajmer, beaten as a pickpocket, mustache and hair cut | शर्मनाक : जायरीन को जेबतराश बताकर मारपीट, मूंछ व सिर के बाल काटे | Patrika News

शर्मनाक : जायरीन को जेबतराश बताकर मारपीट, मूंछ व सिर के बाल काटे

locationअजमेरPublished: Sep 24, 2023 04:26:51 am

Submitted by:

manish Singh

पत्रिका देर रात : दरगाह की जियारत करने आए पीडि़त ने दर्ज करवाया मुकदमा, मुख्य आरोपी खादिम युवक समेत तीन गिरफ्तार

 

शर्मनाक : जायरीन को जेबतराश बताकर मारपीट, मूंछ व सिर के बाल काटे
शर्मनाक : जायरीन को जेबतराश बताकर मारपीट, मूंछ व सिर के बाल काटे

अजमेर.

ख्वाजा साहब की दरगाह में उत्तर प्रदेश बुरहानपुर से जियारत करने आए जायरीन युवक के साथ मारपीट कर बाल काटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीडि़त का मौके पर तैनात पुलिसकर्मी ने बचाव किया। आरोपियों में स्थानीय खादिम युवक व उसके 3-4 अन्य साथी हैं। आरोपियों ने जायरीन युवक को जेबतराश बताकर उससे नकदी छीनते हुए मारपीट की। फिर नाई को बुलाकर उसकी आधी मूंछ और सिर के कुछ बाल काट दिए। दरगाह थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शनिवार की देर रात मुख्य आरोपी समेत तीन जनों को गिरफ्तार कर लिया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.