अजमेरPublished: Sep 24, 2023 04:26:51 am
manish Singh
पत्रिका देर रात : दरगाह की जियारत करने आए पीडि़त ने दर्ज करवाया मुकदमा, मुख्य आरोपी खादिम युवक समेत तीन गिरफ्तार
अजमेर.
ख्वाजा साहब की दरगाह में उत्तर प्रदेश बुरहानपुर से जियारत करने आए जायरीन युवक के साथ मारपीट कर बाल काटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीडि़त का मौके पर तैनात पुलिसकर्मी ने बचाव किया। आरोपियों में स्थानीय खादिम युवक व उसके 3-4 अन्य साथी हैं। आरोपियों ने जायरीन युवक को जेबतराश बताकर उससे नकदी छीनते हुए मारपीट की। फिर नाई को बुलाकर उसकी आधी मूंछ और सिर के कुछ बाल काट दिए। दरगाह थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शनिवार की देर रात मुख्य आरोपी समेत तीन जनों को गिरफ्तार कर लिया।