अजमेरPublished: Jun 09, 2023 09:10:33 pm
manish Singh
बहुचर्चित अश्लील छायाचित्र ब्लैकमेल कांड पर बनी फिल्म 'अजमेर 92' को लेकर विवाद, विरोध में संभागीय आयुक्त को दिया ज्ञापन, कार्रवाई की मांग
अजमेर. शहर के सालों पुराने बहुचर्चित अश्लील छायाचित्र ब्लैकमेल कांड पर आधारित फिल्म 'अजमेर 92' को लेकर विवाद शुरू हो गया है। अखिल भारतीय सुन्नी जमात-उल-उलेमा समेत अजमेर दरगाह से जुड़ी खादिम समुदाय की संस्थाओं के पदाधिकारियों ने फिल्म पर एतराज जताया है। उनका आरोप है कि फिल्म के जरिए समुदाय विशेष के लोगों के प्रति नफरत फैलाने का प्रयास किया जा रहा है।