scriptRajasthan ajmer blackmail scandal, ajmer 92, | फिल्म ‘अजमेर 92’ से फिर चर्चा में आया अश्लील छायाचित्र ब्लैकमेल कांड | Patrika News

फिल्म ‘अजमेर 92’ से फिर चर्चा में आया अश्लील छायाचित्र ब्लैकमेल कांड

locationअजमेरPublished: Jun 09, 2023 09:10:33 pm

Submitted by:

manish Singh

बहुचर्चित अश्लील छायाचित्र ब्लैकमेल कांड पर बनी फिल्म 'अजमेर 92' को लेकर विवाद, विरोध में संभागीय आयुक्त को दिया ज्ञापन, कार्रवाई की मांग

 

फिल्म ‘अजमेर 92’ से फिर चर्चा में आया अश्लील छायाचित्र ब्लैकमेल कांड
फिल्म ‘अजमेर 92’ से फिर चर्चा में आया अश्लील छायाचित्र ब्लैकमेल कांड

अजमेर. शहर के सालों पुराने बहुचर्चित अश्लील छायाचित्र ब्लैकमेल कांड पर आधारित फिल्म 'अजमेर 92' को लेकर विवाद शुरू हो गया है। अखिल भारतीय सुन्नी जमात-उल-उलेमा समेत अजमेर दरगाह से जुड़ी खादिम समुदाय की संस्थाओं के पदाधिकारियों ने फिल्म पर एतराज जताया है। उनका आरोप है कि फिल्म के जरिए समुदाय विशेष के लोगों के प्रति नफरत फैलाने का प्रयास किया जा रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.