अजमेरPublished: May 26, 2023 01:43:56 am
manish Singh
गेगल थाना पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला, दो आरोपितों को किया गिरफ्तार, देर रात तक मोर्चरी के बाहर बैठे रहे परिजन
अजमेर. लेन-देन विवाद में 15 दिन पहले नरवर गांव में पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले किए गए युवक ने गुरुवार सुबह उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन के साथ सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, कांग्रेसी पार्षद व नेता धरने पर बैठ गए। उन्होंने प्रकरण में मृतक के बयान के बावजूद आरोपितों पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए गेगल थाना पुलिस व अनुसंधान अधिकारी की मंशा एवं कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा दिए। मृतक के पिता ने मुख्य आरोपित रासबिहारी पाराशर की गिरफ्तारी के बाद ही शव उठाने की शर्त रख दी। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी ने दिनभर समझाइश का प्रयास किया, लेकिन देर शाम तक परिजन मोर्चरी के बाहर बैठे रहे। उन्होंने प्रशासन के जरिए छह सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री को भेजा है। पुलिस ने प्रकरण में तरूण हाड़ा व भास्कर पंडित को गिरफ्तार किया है।