अजमेरPublished: Jun 08, 2023 02:31:31 am
manish Singh
अलग-अलग थानों में दो मुकदमे दर्ज, पुलिस कर रही है प्रकरण की पड़ताल
अजमेर. शहर के दो थानों में रिश्तों को दागदार करते दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए। एक मामले में जहां महिला से दोस्ती गांठकर व शादी का झांसा देकर आरोपित 6 माह तक अवैध संबंध बनाता रहा, वहीं दूसरे मामले में रिश्ते के जीजा ने ही मामूम नाबालिग को हवस का शिकार बना लिया।