अजमेरPublished: May 25, 2023 07:08:17 pm
tarun kashyap
अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं कला व वरिष्ठ उपाध्याय का परिणाम गुरुवार दोपहर जयपुर के शिक्षा संकुल में शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने घोषित कर दिया। कला का ओवरऑल परिणाम 92.35 रहा।
अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं कला व वरिष्ठ उपाध्याय का परिणाम गुरुवार दोपहर जयपुर के शिक्षा संकुल में शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने घोषित कर दिया। कला का ओवरऑल परिणाम 92.35 रहा। गत वर्ष के मुकाबले परिणाम करीब 4 प्रतिशत कम रहा। वर्ष 2023 की परीक्षा सामान्य रूप में संपूर्ण पाठयक्रम अनुसार ली गई। माना जा रहा है कि यही वजह रही कि इस बार परिणाम का प्रतिशत 3.98 प्रतिशत घटा। उल्लेखनीय है कि सात लाख से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत थे।