scriptRajasthan board examinations : राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं 20 फरवरी से | Rajasthan board examinations from February 20 | Patrika News

Rajasthan board examinations : राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं 20 फरवरी से

locationअजमेरPublished: Dec 16, 2019 12:55:37 pm

Submitted by:

Preeti

Rajasthan board examinations : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की मुख्य परीक्षाएं 20 फरवरी से प्रारंभ होंगी। इन परीक्षाओं में प्रदेश के लगभग 20 लाख विद्यार्थी बैठेंगे।

RBSE will conduct exam this year soon, pre-board exam will also be done.

RBSE will conduct exam this year soon, pre-board exam will also be done.

20 लाख से अधिक विद्यार्थी
अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की मुख्य परीक्षाएं 20 फरवरी से प्रारंभ होंगी। इन परीक्षाओं में प्रदेश के लगभग 20 लाख विद्यार्थी बैठेंगे। सीनियर सैकंडरी की परीक्षाएं 20 फरवरी को और सैकंडरी की परीक्षाएं 27 फरवरी से प्रारंभ होंगी। शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा आयोजन के लिए विस्तृत समय सारिणी सहित केन्द्रों तक परीक्षा सामग्री वितरण की कवायद प्रारंभ कर दी है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को अभी भी पूर्णकालिक अध्यक्ष का इंतजार …

फैक्ट फाइल
सीनियर सैकंडरी और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षाएं- 20 फरवरी

सैकंडरी और प्रवेशिका परीक्षाएं 27 फरवरी
कुल विद्यार्थी 20 लाख से अधिक

कुल छात्राएं- 9 लाख 60 हजार
कुल छात्र- 10 लाख 40 हजार

परीक्षा केन्द्र- 5400
सीसीटीवी केन्द्र- 310
उडऩदस्ते- लगभग 200
कॉपियां जांचने वाले परीक्षक- 25 हजार

कुल उत्तरपुस्तिकाएं – 1 करोड़ 20 लाख

यह भी पढ़ें

कम परिणाम पर होगी कार्रवाई, शिक्षक परेशान


यह भी पढ़ें : सहकारी बैंकों में विभिन्न पदों के लिए भर्ती परीक्षा आज से

– इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित गेगल में बनाया परीक्षा केन्द्र
– 1578 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

अजमेर. अपेक्स बैंक एवं केन्द्रीय सहकारी बैंकों में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा सोमवार से होगी। अजमेर में इसके लिए परीक्षा केन्द्र गेगल स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया में बनाया गया है। इस परीक्षा केन्द्र पर 1578 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। यह परीक्षा प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर आयोजित की जा रही है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड जयपुर के माध्यम से अपेक्स बैंक एवं जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों में 715 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा होगी। यह परीक्षा 19 दिसम्बर तक चलेगी। प्रथम पारी की परीक्षा 8 से 10 बजे तक, द्वितीय पारी 12 से 2 बजे तक, तीसरी पारी 4 से 6 बजे तक सम्पन्न होगी।
यह भी पढ़ें

RBSE- बोर्ड परीक्षाओं में इस बार रिकॉर्ड …

अजमेर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक प्रबंध निदेशक बजरंग लाल ने बताया कि अजमेर के गेगल में परीक्षा केन्द्र 16 दिसम्बर को 500, 17 दिसम्बर को 78, 18 को 500 और 19 को 500 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उल्लेखनीय है कि अपेक्स बैंक में 6 वरिष्ठ प्रबंधक, 12 प्रबंधक तथा 29 बैकिंग सहायक के पदों पर तथा जिला केन्द्रीय सहकारी बैकों में 102 प्रबंधक, 10 कम्यूटर प्रोग्रामर, 553 बैकिंग सहायक तथा 3 स्टेनोग्राफर के पद शामिल हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो