अजमेरPublished: Oct 15, 2023 10:07:22 am
Kirti Verma
भरतपुर के 4 शूटर एक हिस्ट्रीशीटर, राजनेता व भू-कारोबारी की हत्या करने अजमेर पहुंचे। पुलिस ने साजिश को नाकाम करते हुए चारों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया। चारों शूटर 15 दिन से तीनों की रैकी कर रहे थे।
अजमेर. भरतपुर के 4 शूटर एकहिस्ट्रीशीटर, राजनेता व भू-कारोबारी की हत्या करने अजमेर पहुंचे। पुलिस ने साजिश को नाकाम करते हुए चारों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया। चारों शूटर 15 दिन से तीनों की रैकी कर रहे थे। पुलिस ने इनसे 7 पिस्टल, 7 अतिरिक्त मैग्जिन और 82 कारतूस बरामद किए हैं। प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि हत्या की साजिश वरुण चौधरी व आकाश सोनी ने रची। आकाश उन्हें कमरा दिलवाने के बाद हैदराबाद चला गया था। दो दिन पहले पुलिस की स्पेशल टीम ने उसे हैदराबाद से दबोचा, तो हत्या की साजिश का खुलासा हुआ।