scriptAssembly Polls 2018 LIVE: मतदान की धीमी शुरुआत, कलक्टर डोगरा और देवनानी ने डाला वोट | Rajasthan Election 2018 Voting in Ajmer Live Updates | Patrika News

Assembly Polls 2018 LIVE: मतदान की धीमी शुरुआत, कलक्टर डोगरा और देवनानी ने डाला वोट

locationअजमेरPublished: Dec 07, 2018 09:01:10 am

Submitted by:

raktim tiwari

Assembly Polls 2018 LIVE: जिले के अधिकांश मतदान केंद्रों पर मतदान की धीमी शुरुआत हुई। मॉक पोल सहित मशीन सेटिंग में देरी से भी कई जगह 8 बजे बाद मतदान शुरु हुआ।

Rajasthan Assembly Polls 2018 LIVE

vote caste in ajmer

अजमेर.

प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2018 के तहत शुक्रवार को मतदान शुरू हो गया। जिले के अधिकांश मतदान केंद्रों पर मतदान की धीमी शुरुआत हुई। मॉक पोल सहित मशीन सेटिंग में देरी से भी कई जगह 8 बजे बाद मतदान शुरु हुआ।
अजमेर में संत रामदास स्कूल में शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने मतदान किया। इसी तरह जिला कलक्टर आरती डोगरा ने जवाहर स्कूल में मतदान किया।

लगी लोगों की कतारें
8 बजे मतदान शुरू होने के साथ बूथों पर मतदाताओं की कतारें लगी दिख रही हैं। जिले में अब तक 849 मॉक पॉल हुए हैं। किशनगढ़ में 269 में से 108, पुष्कर में 242 में से 13, अजमेर के दो सौ में से 9 पर मतदान शुरू नहीं हुआ है। अजमेर दक्षिण के 181 में से 85 पर मतदान शुरू। नसीराबाद के 233 में 23, मसूदा के 285 में से 12, केकड़ी के 272 में से 21 में मतदान शउरू हो गया।
ईवीएम खराब
रामनगर स्थित भाग संख्या 59 और 60 में ईवीएम खराब हो गई। यहां आधा घंटे तक मतदान शुरू नहीं हुआ। आनन-फानन में नई मशीन मंगवानी पड़ी। जिले के सावर में मतदान शुरू हो गया। अजमेर दक्षिण में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल वोट देने की तैयारी में है।
ग्रामीणों ने जताया रोष
मांगलियावास के जेठाना ग्राम पंचायत के बालिका स्कूल में 8 बजे मतदान शुरू नहीं हुआ। इस पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई। भूणाबाय में ईवीएम खराब हो गई। यहां 8.44 पर मतदान की शुरुआत के बाद तीन ही वोट पड़ सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो