एडीए ने भूखण्डों की नीलामी से कमाए 10.35 करोड़
अजमेर. अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा भूखण्डों की नीलामी से आठ दिन में 10 करोड़ से अधिक की कमाई की गई। प्राधिकरण सचिव किशोर कुमार ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष की प्रथम नीलामी के दौरान 20 से 28 अप्रैल तक 18 भूखण्डों की नीलामी से 10.35 करोड़ रुपए कमाए गए। नीलामी में कोटड़ा आवासीय योजना के 8, गणेश गुवाडी योजना के 2, पृथ्वीराज नगर व्यवसायिक योजना के 4, अर्जुनलाल सेठी नगर योजना के 3 तथा बी.के. कौल नगर योजना का एक भूखण्ड नीलाम किया गया।
अजमेर. अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा भूखण्डों की नीलामी से आठ दिन में 10 करोड़ से अधिक की कमाई की गई। प्राधिकरण सचिव किशोर कुमार ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष की प्रथम नीलामी के दौरान 20 से 28 अप्रैल तक 18 भूखण्डों की नीलामी से 10.35 करोड़ रुपए कमाए गए। नीलामी में कोटड़ा आवासीय योजना के 8, गणेश गुवाडी योजना के 2, पृथ्वीराज नगर व्यवसायिक योजना के 4, अर्जुनलाल सेठी नगर योजना के 3 तथा बी.के. कौल नगर योजना का एक भूखण्ड नीलाम किया गया।
कार्यशाला में लेप्रोस्कोपी गायनिक सर्जरी
अजमेर. राजकीय जनाना चिकित्सालय में लेप्रोस्कोपी गायनिक सर्जरी की गुरूवार को आयोजित कार्यशाला में शल्य चिकित्सा की नवीनतम तकनीक की जानकारी दी गई। प्रसूती एवं स्त्री रोग विभागाध्यक्ष डॉ. दीपाली जैन ने बताया कि ऑल इण्डिया गायनिक एण्डोस्कोपी सोसायटी के तत्वावधान में 'एवरी एस्पीरेंट गायनिक शुड लर्न एण्डोस्कोपी' (ईएजीएलई) परियोजना के तहत भारत की प्रथम कार्यशाला के रूप में वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. वी.बी. सिंह ने किया।
अजमेर. राजकीय जनाना चिकित्सालय में लेप्रोस्कोपी गायनिक सर्जरी की गुरूवार को आयोजित कार्यशाला में शल्य चिकित्सा की नवीनतम तकनीक की जानकारी दी गई। प्रसूती एवं स्त्री रोग विभागाध्यक्ष डॉ. दीपाली जैन ने बताया कि ऑल इण्डिया गायनिक एण्डोस्कोपी सोसायटी के तत्वावधान में 'एवरी एस्पीरेंट गायनिक शुड लर्न एण्डोस्कोपी' (ईएजीएलई) परियोजना के तहत भारत की प्रथम कार्यशाला के रूप में वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. वी.बी. सिंह ने किया।