scriptबारिश का कहर: घरों में पानी के साथ घुस रहे सांप-बिच्छू, रिश्तेदारों से मंगवाना पड़ रहा खाना | Rajasthan weather update rain in ajmer | Patrika News
अजमेर

बारिश का कहर: घरों में पानी के साथ घुस रहे सांप-बिच्छू, रिश्तेदारों से मंगवाना पड़ रहा खाना

Ajmer Weather Update: अजमेर में पिछले एक पखवाड़े से जमकर हो रही बारिश के कहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोगों का घरों में रहना ओर निकलना दोनों ही दुश्वार हो रहा है।

अजमेरSep 09, 2024 / 03:41 pm

Kamlesh Sharma

अजमेर। शहर में पिछले एक पखवाड़े से जमकर हो रही बारिश के कहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोगों का घरों में रहना ओर निकलना दोनों ही दुश्वार हो रहा है। घरों में पानी भरने के साथ ही सांप आदि भी पहुंच रहे हैं, जिससे जान पर बनी हुई है। घर-रसोई का सामान-बर्तन आदि पानी में डूबे रहने से खाना बनाने तक में परेशानी हो रही है। रिश्तेदारों से टिफिन मंगवाकर काम चलाना पड़ रहा है। जलभराव वाले क्षेत्रों में दुकानें बंद होने से रोजमर्रा की चीजें नहीं मिल पा रही। बस्तियों में सीवरेज का पानी आने से सांप- बिच्छू व जलीय जीव आने से खतरा बढ़ गया है। पत्रिका टीम ने रविवार को एस्केप चैनल से सटे तोपदड़ा से पाल बीचला-श्रीनगर रोड तक बस्तियों का दौरा कर लोगों के हाल जाने।

ब्रह्मपुरी में चार दिन से हालात खराब

यहां पिछले चार दिनों से घरों में पानी भरा हुआ है। लोग घरों में कैद हो गए हैं। दो टाइम के भोजन को छोड़ चाय के लिए दूध तक उपलब्ध नहीं हो रहा। लोगों को शौचालय आदि की दिक्कत हो रही है। एक महिला रेलवे अधिकारी ने कहा कि प्रशासन सुध नहीं ले रहा। उन्होंने कलक्टर से शिकायत कर राहत पहुंचाने की मांग की।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां भारी बारिश से बिगड़े हालात, सेना ने संभाला मोर्चा, स्कूलों में छुट्टी

पाल बीछला की पुलिया के दोनों ओर जलभराव

शिव चौक पाल बीछला से चौहान नगर की ओर जाने वाले मार्ग की पुलिया के कारण दोनों ओर पानी भर गया है। यहां घर के दरवाजों पर ईंट की परदी बना कर पानी रोकने के जतन किए गए हैं। पड़ोसी के यहां से दो दिन से खाना मंगवा रहे हैं। क्षेत्रवासी रेखा,पुष्पेन्द्र, मुकेश शर्मा, आरती व पूर्व बैंक प्रबंधक अखिलेश गर्ग ने बताया कि पुलिया निर्माण के दौरान उन्होंने खासा विरोध किया था। लेकिन तब ध्यान नहीं दिए जाने से खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है।

नाले की दीवार तोड़ी

टीबी अस्पताल की ओर जलभराव के कारण रविवार देर शाम निगम की टीम ने पास ही एक ढाबे से सटी दीवार में छेद कर दिया जिससे पानी का निकास हो गया।

ईश्वर बस्ती क्षेत्र में 60 से अधिक मकान जद में

गली में पानी के साथ सांप घरों में घुस गए हैं। क्षेत्र के करीब 60 से अधिक मकान पानी की जद में हैं। लोग घरों की छत पर खाना बनाने को विवश हैं। यहां सब्जी-दूध वाले नहीं आ रहे। सब्जी लेने पानी में से होकर जाना पड़ता है। क्षेत्रवासी शिप्पल डाबले व राजेन्द्र ने बताया कि प्रशासन की ओर से कोई सहायता नहीं मिली है। कोई अधिकारी नहीं आया।

Hindi News / Ajmer / बारिश का कहर: घरों में पानी के साथ घुस रहे सांप-बिच्छू, रिश्तेदारों से मंगवाना पड़ रहा खाना

ट्रेंडिंग वीडियो