scriptRajasthan will change the fate of the tribals of Orissa | राजस्थान बदलेगा उड़ीसा के आदिवासियों की तकदीर | Patrika News

राजस्थान बदलेगा उड़ीसा के आदिवासियों की तकदीर

locationअजमेरPublished: Sep 22, 2022 02:56:35 am

Submitted by:

Anil Kailay

कोरापुट जिले में लहलहाएंगी बीजीय मसाला फसलें

मिलेगा रोजगार, बढ़ेगी आमदनी

राजस्थान बदलेगा उड़ीसा के आदिवासियों की तकदीर
सौफ की फसल,सौफ की फसल,सौफ की फसल
अनिल कैले

अजमेर। राजस्थान जल्द ही उड़ीसा के नक्सल प्रभावित आदिवासी कोरापुट जिले की तकदीर बदलने की ओर कदम बढ़ाने वाला है। राजस्थान में उत्पादित जीरा, सौंफ, धनिया, कलौंजी जैसी बीजीए मसाला फसलों के उत्पादन का प्रयोग कोरापुट में करने की तैयारी है। योजना कामयाब हुई तो नक्सल समस्या से जूझ रहे आदिवासियों को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी। उनको रोजगार तो मिलेगा ही साथ में वे उत्तम दर्जे की फसल के निर्यात से विदेशी मुद्रा भी अर्जित कर सकेंगे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.