Raksha Bandhan 2021: भाईयों की कलाई पर सजाई बहनों ने राखी
अजमेरPublished: Aug 22, 2021 10:35:41 am
बहनों ने भाइयों को तिलक कर, मिठाई खिलाकर और श्रीफल देकर राखी बांधी। साथ ही भाइयों और खुशहाली की मंगल कामना की।


raksha bandhan festival 2021
अजमेर. भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व रविवार को पारम्परिक तरीके से मनाया जा रहा है। बहनों ने भाइयों के तिलक लगाकर राखी बांधकर उनकी लम्बी उम्र की कामना की। भाइयों ने अपनी बहनों को सार्मथ्य अनुसार उपहार और नकद राशि भेंट की। त्यौंहार पर बाजारों में राखियां, नारियल, मिठाई और उपहार की दुकानों पर भीड़ दिख रही है।