Ram Mandir: मंदिरों की पवित्र मिट्टी और जल अयोध्या रवाना
सीताराम मंदिर में किया विधि-विधान से पूजन।
अजमेर.
अयोध्या में श्री राममंदिर शिलान्यास के लिए तीर्थनगरी पुष्कर सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों की पवित्र मिट्टी और जल अयोध्या रवाना किया गया। सीताराम मंदिर बजरंगगढ़ में मंत्रोच्चार से पूजा अर्चना की गई।
विश्व हिन्दू परिषद के तत्वावधान में तीर्थराज पुष्कर, नारेली तीर्थ, ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम, चामुंडा माता मंदिर, दाहरसेन स्मारक, अविनाश विद्यालय, शिव मंदिर नगरा, बालाजी मंदिर, सुभाष नगर, लाल जैन मन्दिर मदार की पवित्र मिट्टी और जल एकत्रित किया गया। रविवार को सीताराम मन्दिर के महंत सत्यनारायण दास महाराज, नृसिंह मन्दिर के पूज्य महंत श्याम सुंदर शरण देवाचार्य, प्रांतीय अधिकारी लेखराज सिंह राठौड़ ने पूजा-अर्चना की। आचार्य द्वारका पंडित ने मंत्रोच्चार से पूजन कराया। विहीप अजमेर के विभाग मंत्री शशिप्रकाश इन्दोरिया ने बताया की सभी पवित्र कलशों की केंद्रीय मंत्री धर्मनारायण, केंद्रीय मंत्री उमाशंकर के सानिध्य में शोभायात्रा निकाली गई।
इस दौहान महानगर अध्यक्ष सत्यनारायन भंसाली, विभाग अध्यक्ष आनन्द अरोड़ा, उपाध्यक्ष शंकर सिंह राठौड़, नगर कार्यवाह श्रवण बाबास महानगर संयोजिका नीना शर्मा, प्रभा गुप्ता ,दुर्गा वाहनी संयोजिका पिंकी महावर, मंत्री लोकेन्द्र मिश्र, महानगर सहमंत्री कैलाश सिंह भाटी, प्रखंड मंत्री धीरज गोरसी, सत्संग प्रमुख आनन्द शर्मा, सहमंत्री शेखर, दिलीप सिंह गौड़ अन्य मौजूद रहे।
अजमेर पुलिस के रडार पर वरुण चौधरी के करीबी
अजमेर. भू-माफिया विक्रम शर्मा हत्याकांड मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। अब तक हत्यारे पुलिस की पकड़ में नहीं आए हैं। पुलिस वरुण चौधरी, संजय मीणा सहित अन्य गैंग के संभावित ठिकानों पर पूछताछ कर रही है। लेकिन कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।
बी.के. कौल नगर में 22 जुलाई की रात फायरिंग कर भू-माफिया विक्रम शर्मा की हत्या की गई थी। तबसे पुलिस हत्याकांड में लिप्त आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस की जांच का दायरा सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल कॉल डिटेल के अलावा वरुण चौधरी, संजय मीणा और अन्य गैंग से ताल्लुक रखने वालों से पूछताछ तक जुटा है। एसपी कुंवर राष्ट्रदीप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार भाटी, सीओ नॉर्थ डॉ. प्रियंका रघुवंशी सहित स्पेशल टीम मामले की गहराई से छानबीन में जुटी है।
अब पाइए अपने शहर ( Ajmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज