scriptRAS 2018: 1041 अभ्यर्थी होंगे इंटरव्यू में शामिल | RAS 2018: 1041 Aspirants appears in interview | Patrika News
अजमेर

RAS 2018: 1041 अभ्यर्थी होंगे इंटरव्यू में शामिल

साक्षात्कार के समय विस्तृत आवेदन पत्र के साथ संलग्न किए जाने वाले आवश्यक दस्तावेजों को लेकर आयोग ने निर्देश जारी किए हैं।

अजमेरJun 12, 2021 / 08:09 am

raktim tiwari

rpsc ajmer

rpsc ajmer

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा प्रतियोगी परीक्षा- 2018 के साक्षात्कार की तैयारी में लगा है। 21 जून से 13 जुलाई तक होने वाले साक्षात्कार में 1041 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

सचिव शुभम चौधरी ने बताया कि अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं। अभ्यर्थी इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। साक्षात्कार के समय विस्तृत आवेदन पत्र के साथ संलग्न किए जाने वाले आवश्यक दस्तावेजों को लेकर आयोग ने निर्देश जारी किए हैं।
साक्षात्कार में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थी ऑनलाइन भर गए विस्तृत आवेदन पत्र की प्रति, अटेस्टेशन फार्म और 26 नवम्बर 2020 और इसके बाद भरे गए प्राथमिकता क्रम की दो प्रतियां और दस्तावेजों के साथ आयोग में प्रस्तुत करेंगे।
साक्षात्कार पत्र ऑफलाइन नहीं भेजे जाएंगे। विस्तृत आवेदन पत्र और प्राथमिकता क्रम ऑफलाइन नहीं स्वीकार किए जाएंगे। 26 नवम्बर से पूर्व भरे गए प्राथमिकता क्रम स्वीकार नहीं होंगे। जबकि इस तिथि से देय अवसर के तहत भरे गए प्राथमिकता क्रम स्वीकार किए जाएंगे।

Home / Ajmer / RAS 2018: 1041 अभ्यर्थी होंगे इंटरव्यू में शामिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो