scriptRAS-2018: सेकंड फेज के इंटरव्यू 31 से | RAS-2018: Second phase interview start from 31st march | Patrika News
अजमेर

RAS-2018: सेकंड फेज के इंटरव्यू 31 से

इसमें 300 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिए गए हैं। आयोग ने कुल 1051 पदों की एवज में 2010 अभ्यर्थियों को पास किया है।

अजमेरMar 26, 2021 / 07:31 am

raktim tiwari

rpsc ajmer

rpsc ajmer

अजमेर.

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2018 के द्वितीय चरण का साक्षात्कार कार्यक्रम जारी कर दिया है। साक्षात्कार 31 मार्च से 7 मई तक तक चलेंगे। आयोग अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र अपलोड कर चुका है।
सचिव शुभम चौधरी ने बताया कि आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2018 के तहत मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के साक्षात्कार कराए जाएंगे। द्वितीय चरण के साक्षात्कार 31 मार्च से 7 मई तक कराए जाएंगे। इनमें 1709 अभ्यर्थी शामिल होंगे। मालूम हो कि प्रथम चरण के साक्षात्कार 22 से 26 मार्च तक पूरे होंगे। इसमें 300 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिए गए हैं। आयोग ने कुल 1051 पदों की एवज में 2010 अभ्यर्थियों को पास किया है।
अभ्यर्थियों के लिए खास…
सचिव ने बताया कि साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को मूल प्रमाण पत्र और फोटो प्रति साथ लानी जरूरी होगी। इसके बगैर साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन भरे गए विस्तृत आवेदन पत्र की प्रति, अटेस्टेशन फॉर्म एवं प्राथमिकता क्रम की दो प्रतियां मय संलग्नक दस्तावेजों के साक्षात्कार के समय आयोग में प्रस्तुत करनी होगी। ऑफाइन विस्तृत आवेदन पत्र और प्राथमिकता क्रम स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो