scriptRAS 2021: 25 और 26 फरवरी को होगी आरएएस मुख्य-2021 परीक्षा | RAS 2021: RAS 2021 Mains conduct on 25-26th february 2022 | Patrika News
अजमेर

RAS 2021: 25 और 26 फरवरी को होगी आरएएस मुख्य-2021 परीक्षा

सभी संभागीय जिला मुख्यालयों पर होगी परीक्षा । 20 हजार 102 अभ्यर्थी बैठेंगे परीक्षा में।

अजमेरNov 24, 2021 / 06:59 pm

raktim tiwari

RAS mains 2021 exam date

RAS mains 2021 exam date

अजमेर.

राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में आरएएस मुख्य परीक्षा-2021 का आयोजन 25 और 26 फरवरी को किया जाएगा। प्रदेश के सातों संभागीय जिला मुख्यालयों पर परीक्षा कराई जाएगी। अभ्यर्थियों को चार प्रश्न पत्र हल करने होंगे। आयोग मुख्य परीक्षा का सिलेबस अपलोड कर चुका है।
अध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र यादव ने बताया कि आरएएस मुख्य परीक्षा-2021 का आयोजन 25 और 26 फरवरी को होगा। इसमें प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण 20 हजार 102 अभ्यर्थी शामिल होंगे। पेपर वर्णनात्मक और विश्लेषणात्मक होंगे। इसके तहत सामान्य अध्ययन प्रथम, सामान्य अध्ययन द्वितीय, सामान्य अध्ययन तृतीय और सामान्य हिंदी-अंग्रेजी का पेपर होगा। विषयवार परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जल्द जारी होगा।
एल्यूमिनी स्टूडेंट्स देंगे युवाओं को साइबर सिक्योरिटी के टिप्स

रक्तिम तिवारी/अजमेर. साइबर क्राइम-ऑनलाइन धोखाधड़ी, अश्लील चैटिंग, हनी ट्रेप जैसे अपराधों में तेजी से बढ़ोतरी जारी है। आमजन के साथ-साथ युवा भी धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं। विभिन्न सरकारी और निजी कम्पनियों में कार्यरत इंजीनियरिंग कॉलेज बड़ल्या के कॉलेज के पूर्व विद्यार्थी राज्य के युवाओं को साइबर सिक्योरिटी के टिप्स सिखाएंगे।
पूर्व विद्यार्थी देंगे ट्रेनिंग
इंजीनियरिंग कॉलेज के कंप्यूटर-आईटी इंजीनियरिंग से जुड़े पूर्व विद्यार्थियों ने युवाओं को ट्रेनिंग और जागरुता बढ़ाने के लिए साइबर सिक्योरिटी के टिप्स देंगे। निजी आईटी कंपनी संचालक और पूर्व छात्र सूर्यप्रकाश सामोता सहित अन्य ने की है। वे तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग और कॉलेज शिक्षा निदेशालय से मुलाकात कर प्रस्ताव सौंपेंगे।

Home / Ajmer / RAS 2021: 25 और 26 फरवरी को होगी आरएएस मुख्य-2021 परीक्षा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो