scriptआरएएस मुख्य परीक्षा अब 28 और 29 जनवरी को, आयोग की फुल कमीशन की बैठक में हुआ निर्णय | RAS main exam is now on 28 and 29 January | Patrika News

आरएएस मुख्य परीक्षा अब 28 और 29 जनवरी को, आयोग की फुल कमीशन की बैठक में हुआ निर्णय

locationअजमेरPublished: Dec 17, 2018 08:02:07 pm

Submitted by:

abdul bari

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

RAS main exam is now on 28 and 29 January

आरएएस मुख्य परीक्षा अब 28 और 29 जनवरी को, आयोग की फुल कमीशन की बैठक में हुआ निर्णय

अजमेर
आरएएस मुख्य परीक्षा 2018 अब 28 और 29 जनवरी को होगी। आयोग की फुल कमीशन की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। सोमवार को आयोग अध्यक्ष दीपक उप्रेती ने समिति की सिफारिश के बाद निर्णय यह किया। पहले आरएएस मुख्य परीक्षा 2018, 23 और 24 दिसम्बर को होनी थी। ओबीसी के छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति मिलने के बाद मुख्य परीक्षा 2018 की तिथि बढ़ाने की मांग की गई थी।
ओबीसी अभ्यर्थियों को राहत मिलने के बाद हुआ ये निर्णय

आरएएस प्री-2018 परीक्षा का आयोजन 5 अगस्त को हुआ, जिसका परिणाम 23 अक्टूबर को घोषित किया गया। सामान्य वर्ग की कटऑफ 76.06 और अन्य पिछड़ा वर्ग की कटऑफ 99.33 गई। इसमें 15 हजार 44 अभ्यर्थियों को क्वालिफाई किया। हाईकोर्ट ने 1 दिसम्बर को ओबीसी अभ्यर्थियों को राहत देते हुए उन्हें भी मुख्य परीक्षा में शामिल करने के निर्देश दिए। इसके बाद आरपीएससी ने 13 दिसम्बर को आरएएस-प्री का विस्तारित परिणाम जारी किया। इसमें 7 हजार 145 नए अभ्यर्थियों को आरएएस मुख्य परीक्षा के लिए पात्र माना। मुख्य परीक्षा में चयन के बाद नए अभ्यर्थियों ने परीक्षा की तैयारी के लिए समय बढ़ाने की मांग की थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो