scriptRAS Prelims 2021: परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे अभ्यर्थी | RAS Prelims 2021: Candidates reach at exam centers | Patrika News
अजमेर

RAS Prelims 2021: परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे अभ्यर्थी

राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2021 के लिए 6 लाख 48 हजार 152 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।

अजमेरOct 27, 2021 / 08:28 am

raktim tiwari

RPSC RAS prelims exam 2021

RPSC RAS prelims exam 2021

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की सबसे प्रतिष्ठित आरएएस प्रारंभिक परीक्षा-2021 बुधवार को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक होगी। इस दौरान सामान्य ज्ञान एवं सामान्य विज्ञान का पेपर होगा। प्रदेश में 2046 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। अजमेर सहित राज्य भर में अभ्यर्थियों ने केंद्रों पर पहुंचना शुरू कर दिया है। इनकी सुबह 9 बजे से जांच शुरू होगी। इसके बाद अंदर प्रवेश मिलेगा।
आयोग अध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र यादव ने बताया कि राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2021 के लिए 6 लाख 48 हजार 152 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। इसमें राज्य सेवा के 363 और अधीनस्थ सेवा के 625 पद (कुल 988) शामिल हैं।
केंद्र पहुंच रहे अभ्यर्थी
अभ्यर्थियों को परीक्षा की शुरुआत से दो घंटे पहले ही केंद्रों में पहुंचना शुरू कर दिया है। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ एक फोटो, फोटो यक्त पहचान पत्र के तहत आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पेनकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य कोई वैध दस्तावेज साथ लाना होगा। कोरोना गाइडलाइंस के तहत मास्क लगाना जरूरी होगा। परीक्षा खत्म होने के बाद केंद्रों/कक्ष में सभी ओएमआर जमा किए जाने के बाद परीक्षार्थी को सीट छोडऩे की अनुमति मिलेगी।
नहीं ले जाएं ये सामान
घड़ी, मोबाइल, ईयर-फोन, पेजर, मोजे, धूप का चश्मा, बेल्ट, हैंड बैग, हेयर पिन, गंडा-ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ, मफलर और अन्य। महिलाएं लाख/कांच की पतली चूडिय़ों के अलावा कोई जेवर पहनकर नहीं आ सकेंगी।

Home / Ajmer / RAS Prelims 2021: परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे अभ्यर्थी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो