अजमेर

RAS Prelims 2021: 25 से शुरू होंगे जिला मुख्यालयों पर कंट्रोल रूम

27 अक्टूबर को होने वाली आरएएस प्रारंभिक परीक्षा-2021 के लिए सभी जिला कलक्टर कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं।

अजमेरOct 22, 2021 / 08:15 pm

raktim tiwari

rpsc ajmer RAS prelims 2021

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की 27 अक्टूबर को होने वाली आरएएस प्रारंभिक परीक्षा-2021 के लिए सभी जिला कलक्टर कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। अभ्यर्थी 25 अक्टूबर से आवश्यक जानकारी ले सकेंगे। इसके अलावा करौली जिले के दो परीक्षा केंद्रों के नाम से संबंधित आवश्यक संशोधन किया गया है।
केंद्रों के नाम में संशोधन

संयुक्त सचिव नीतू यादव ने बताया कि करौली जिले में परीक्षा केंद्र 22/0047 वीना टीचर ट्रेनिंग महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज, पीजी कॉलेज के पीछे करौली का सही पता स्पष्ट किया गया है। इस केंद्र का पता वीना मेमोरियल पीजी कॉलेज, राजकीय पीजी कॉलेज के पीछे पढ़ा जाए। इस केंद्र पर रोल नंबर 576579 से 576866 तक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसी तरह परीक्षा केंद्र 22/0080 माधव विद्या मंदिर सीनियर सेकंडरी स्कूल गुलाब बाग करौली को माधव विद्या मंदिर सीनियर सेकंडरी स्कूल, एसपी ऑफिस के सामने पुराने ट्रक यूनियन पढ़ा जाए। इस केंद्र पर रोल नंबर 580867 से 581134 तक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। यह करौली जिला मुख्यालय पर ही स्थित है। इस बारे में अभ्यर्थियों को एसएमएस से भी सूचना भेजी गई है।

Home / Ajmer / RAS Prelims 2021: 25 से शुरू होंगे जिला मुख्यालयों पर कंट्रोल रूम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.