scriptRAS Prelims 2021: जयपुर में सबसे ज्यादा सेंटर, धौलपुर में सबसे कम | RAS Prelims 2021: Maximum centers in Jaipur, lesser in Dhaulpur | Patrika News

RAS Prelims 2021: जयपुर में सबसे ज्यादा सेंटर, धौलपुर में सबसे कम

locationअजमेरPublished: Oct 27, 2021 08:56:02 am

Submitted by:

raktim tiwari

2046 केंद्रों पर होगी परीक्षा। केंद्रों में कोई सामान नहीं ला सकेंगे अभ्यर्थी।

ras and subordinate service 2021 exam

ras and subordinate service 2021 exam

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की सबसे प्रतिष्ठित आरएएस प्रारंभिक परीक्षा-2021 बुधवार को होगी। सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक सामान्य ज्ञान एवं सामान्य विज्ञान का पेपर होगा। प्रदेश में 2046 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जयपुर में सबसे ज्यादा और धौलपुर में सबसे कम सेंटर बनाए गए हैं।
आयोग अध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र यादव ने बताया कि राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2021 के लिए 6 लाख 48 हजार 152 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। इसमें राज्य सेवा के 363 और अधीनस्थ सेवा के 625 पद (कुल 988) शामिल हैं।
अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ एक फोटो, फोटो यक्त पहचान पत्र के तहत आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पेनकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य कोई वैध दस्तावेज साथ लाना होगा। कोरोना गाइडलाइंस के तहत मास्क लगाना जरूरी होगा।
नहीं ले जाएं ये सामान
घड़ी, मोबाइल, ईयर-फोन, पेजर, मोजे, धूप का चश्मा, बेल्ट, हैंड बैग, हेयर पिन, गंडा-ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ, मफलर और अन्य। महिलाएं लाख/कांच की पतली चूडिय़ों के अलावा कोई जेवर पहनकर नहीं आ सकेंगी।
जिलेवार परीक्षा केंद्र (आयोग के अनुसार)
अजमेर-141, अलवर-73, बांसवाड़ा-42, बारां-28, बाडमेर-54, भरतपुर-83, भीलवाड़ा-52, बीकानेर-70, बूंदी-35, चित्तौडगढ़़-30, चूरू-21, दौसा-29, धौलपुर-13, डूंगरपुर-75,हनुमानगढ़-94 सिरोही-16, श्रीगंगानगर-69, टोंक-19, उदयपुर-128, सीकर-47, सवाईमाधोपुर-41, जयपुर-259, जैसलमेर-17, जालौर-56, झालावाड़-22, झुंझुनूं-104, जोधपुर-149, करौली-48, कोटा-69, नागौर-30, पाली-48, प्रतापगढ़-36, राजसमंद-47 (कुल 2046)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो