scriptRAS Prelims 2021: RPSC delete four questions from answer key | RAS PRELIMS 2021: आरपीएससी ने किए चार प्रश्न डिलीट | Patrika News

RAS PRELIMS 2021: आरपीएससी ने किए चार प्रश्न डिलीट

locationअजमेरPublished: Nov 04, 2021 02:06:22 pm

Submitted by:

raktim tiwari

चार प्रश्न डिलीट किए गए हैं। यह प्रश्न संविधा, राज्य में लोकायुक्त के कार्य, ग्रामीण-शहरी लिंगानुपात और चुनाव से जुड़े हैं।

ras and subordinate service 2021
ras and subordinate service 2021
अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस प्रारंभिक-2021 की मॉडल उत्तरकुंजी जारी की है। इसमें से चार प्रश्न डिलीट किए गए हैं। यह प्रश्न संविधा, राज्य में लोकायुक्त के कार्य, ग्रामीण-शहरी लिंगानुपात और चुनाव से जुड़े हैं। साल 2018 में भी दो प्रश्नों को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी।आयोग ने 27 अक्टूबर को आरएएस प्रारंभिक परीक्षा कराई थी। इसकी मॉडल उत्तरकुंजी जारी कर आपत्तियां मांगी गई है। इनमें से प्रश्न संख्या 37, 38, 61 और 117 डिलीट किए गए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.