scriptRBSE: 3 जून को शाम 4 बजे जारी होगा दसवीं का रिजल्ट | RBSE: 10TH Class result declares on 3rd june 4 PM | Patrika News

RBSE: 3 जून को शाम 4 बजे जारी होगा दसवीं का रिजल्ट

locationअजमेरPublished: Jun 02, 2019 07:32:03 pm

Submitted by:

raktim tiwari

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा अजमेर में परिणाम जारी करेंगे।

rbse 10th class result

rbse 10th class result

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं का परिणाम तैयार कर चुका है। नतीजा सोमवार शाम 4 बजे जारी किया जाएगा। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा अजमेर में परिणाम जारी करेंगे।

बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा सोमवार को बैठक लेने पहुंचेंगे। वे शाम 4 बजे राजीव गांधी सभागार स्थित हॉल में दसवीं का नतीजा जारी करेंगे। कंप्यूटर पर बटन दबाकर परिणाम जारी किया जाएगा। विद्यार्थी पत्रिका की वेबसाइट http://results.patrika.com और www.rajasthanpatrika.com पर परिणाम जान सकेंगे। इस दौरान बोर्ड प्रशासक नथमल डिडेल, सचिव मेघना चौधरी, गोपनीय निदेशक जी. के. माथुर और अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे।
पिछले साल था ये नतीजा
दसवीं का पिछले साल 12 जून को परिणाम जारी किया गया था। इसमें बेटियों का परिणाम 79.95 प्रतिशत और छात्रोंका प्िरणाम 79.79 प्रतिशत रहा था। कुल परिणाम 79.86 प्रतिशत रहा था। मालूम हो कि बोर्ड बारहवीं के विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय के रिजल्ट जारी कर चुका है।
दो लाख हुए थे फेल

पिछले साल दो लाश से अधिक विद्यार्थी दसवीं में फेल हुए थे। १ लाख १० हजार के सप्लीमेंट्री आई थी। यह हाल तब था था जबकि पिछली भाजपा सरकार में शिक्षा मंत्री अजमेर से ही थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो