पढ़ें यह खबर भी : RBSE 10TH RESULT: 13 जून को जारी होगा दसवीं का परिणाम
तीन नतीजे निकले अजमेर में
बारहवीं के साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स के नतीजे अजमेर में ही जारी हुए थे। प्रशासक एल.एन.मंत्री ने यह नतीजे जारी किए थे। राज्यसभा चुनाव में शिक्षा मंत्री की व्यस्तता के चलते ऐसा हुआ। अब डॉ. कल्ला दसवीं का परिणाम जारी करेंगे। मालूम हो कि पिछले साल दसवीं का नतीजा 30 जुलाई को जारी किया गया था।
6 दिन में बारहवीं के सभी नतीजे
बोर्ड ने इस बार 6 दिन मेंबारहवीं के तीनों संकायों के नतीजे निकाल दिए थे। जबकि महज एक सप्ताह बाद दसवीं का परिणाम निकाला जाएगा। हालांकि साल 2021 का रिकॉर्ड इससे कहीं बेहतर था। पिछले साल 24 जुलाई को बारहवीं के तीनों के नतीजे तथा 30 जुलाई को दसवीं का नतीजा घोषित हुआ था। जबकि पिछले साल परीक्षाएं स्थगित कर विद्यार्थियों को प्रमोट किया गया था।
पढ़ें यह खबर भी : इंदिरा रसोई : सस्ते भोजन की थाली के साथ अब आधा लीटर बोतल बंद पानी भी मिलेगा
कुल उत्तीर्ण-929045प्रथम श्रेणी- 361880 (36.95 प्रतिशत)
द्वितीय श्रेणी-425587 (45.80 प्रतिशत)
तृतीय श्रेणी-141251 ( 15.20 प्रतिशत)
कुल छात्राएं उत्तीर्ण-81.41 प्रतिशत
कुल छात्र उत्तीर्ण-79.99 प्रतिशत
कुल उत्तीर्ण-12,49,833
प्रथम श्रेणी-1204606 (96.38 प्रतिशत)
द्वितीय श्रेणी-44875 (3.59)
तृतीय श्रेणी-352 (0.03)
कुल छात्राएं उत्तीर्ण-99.56 प्रतिशत
कुल छात्र उत्तीर्ण-99.51 प्रतिशत