script

RBSE 10 th result: 99.56 प्रतिशत विद्यार्थी रहे पास

locationअजमेरPublished: Jul 30, 2021 04:30:34 pm

Submitted by:

raktim tiwari

शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को दसवीं का परिणाम जारी कर दिया। प्रमोट फार्मूले के तहत कुल परिणाम 99.56 प्रतिशत रहा है।

rbse 10th result

rbse 10th result

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को दसवीं का परिणाम जारी कर दिया। प्रमोट फार्मूले के तहत कुल परिणाम 99.56 प्रतिशत रहा है।

बोर्ड अध्यक्ष प्रो. डी. पी. जारोली ने बताया कि सत्र 2020-21 के तहत दसवीं में 12,55,697 विद्यार्थी पंजीकृत हुए। इनमें से प्रमोट प्रक्रिया में 12,55,395 शामिल हुए। बोर्ड ने 12, 49, 833 विद्यार्थियों को प्रमोट किया है। छात्राओं का परिणाम 99.47, छात्रों का परिणाम 99.36 प्रतिशत रहा है। बेटियों ने फिर अपनी श्रेष्ठता साबित की है। दसवीं में विद्यार्थियों की परीक्षाएं कराने के बजाय प्रमोट किया गया है।
सीबीएसई के बारहवीं के नतीजे..खास बातें –

-सीबीएसई के 90 साल के इतिहास में पहली बार नहीं हुई सालाना परीक्षाएं

-बोर्ड पहली बार अंकतालिका और सर्टिफिकेट जारी करेगा साथ। अब तक दोनों जारी होते थे अलग-अलग
-दसवीं और ग्यारवीं के 30-30 प्रतिशत बारहवीं के 40 प्रतिशत अंक फार्मूले से तैयार किया गया है नतीजा

-परिणाम से संतुष्ट नहीं होने, स्वयंपाठी/पत्राचार/पूरक परीक्षा के प्रथम एवं द्वितीय अवसर वाले विद्यार्थियों की परीक्षा 15 अगस्त से 15 सितंबर के दौरान
-परिणाम संबंधित विवादों के निष्पादन के लिए बोर्ड बनाएगा कमेटी

-कॅरिअर और कॉलेज-यूनिवर्सिटी में विषय चयन के लिए सीबीएसई की हैल्पलाइन सेवा उपलब्ध

-1060 स्कूल के करीब 6 हजार विद्यार्थियों के परिणाम जारी होंगे बाद में

ट्रेंडिंग वीडियो