scriptइंतजार खत्म, बोर्ड ने घोषित किए साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट, यहां देखें सबसे पहले परिणाम | RBSE declare 12th science and commerce result | Patrika News

इंतजार खत्म, बोर्ड ने घोषित किए साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट, यहां देखें सबसे पहले परिणाम

locationअजमेरPublished: May 15, 2019 04:03:35 pm

Submitted by:

raktim tiwari

दोनों नतीजे घोषित होने के साथ विद्यार्थी वेबसाइट पर परिणाम जानने के लिए व्यस्त हो गए।

rajasthan board

rajasthan board result 2019

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को बारहवीं के विज्ञान और वाणिज्य वर्ग के नतीजे घोषित कर दिए है। अजमेर स्थित बोर्ड कार्यालय में दोनों नतीजे जारी कर गए। इसके साथ ही विद्यार्थी परिणाम जानने में जुट गए हैं। परीक्षा के नतीजे http://results.patrika.com पर चेक कर सकते हैं।
बोर्ड के उच्चाधिकारी शाम 4 बजे राजीव गांधी सभागार स्थित हॉल में पहुंचे। यहां उन्होंने कंप्यूटर पर बटन दबाकर सबसे पहले बारहवीं विज्ञान का परिणाम जारी किया। इसके बाद उन्होंने बारहवीं कॉमर्स का परिणाम जारी किया। दोनों नतीजे घोषित होने के साथ विद्यार्थी वेबसाइट पर परिणाम जानने के लिए व्यस्त हो गए। इस दौरान सचिव मेघना चौधरी, गोपनीय निदेशक जी. के. माथुर और अन्य अधिकारी मौजूद हैं।
पिछले साल था ये नतीजा

पिछले साल वाणिज्य और विज्ञान का परिणाम 23 मई को घोषित किया गया था। विज्ञान का कुल परिणाम 86.60 प्रतिशत और वाणिज्य का 91.09 प्रतिशत रहा था। विज्ञान वर्ग में 1 लाख 48 हजार 529 प्रथम श्रेणी, 57 हजार 627 द्वितीय और 350 तृतीय श्रेणी में पास हुआ थे। 10 हजार 622 के सप्लीमेंट्री आई थी। इसी तरह वाणिज्य वर्ग में 20 हजार 490 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 15 हजार 874 द्वितीय, 1 हजार 923 तृतीय श्रेणी और 75 सिर्फ उत्तीर्ण रहे थे। 1 हजार 949 के सप्लीमेंट्री आई थी। नियमित विद्यार्थियों का रिजल्ट 91.93 प्रतिशत और स्वयंपाठी का 28.26 प्रतिशत रहा था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो