अजमेर

RBSE EXAM 2020: सीनियर सैकंडरी के प्रवेश-पत्र जारी

माशिबो : परीक्षाएं 5 मार्च से

अजमेरFeb 24, 2020 / 01:51 pm

Preeti

RBSE : बारहवीं के प्रवेश-पत्र अंतिम सप्ताह में होंगे जारी

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीनियर सैकंडरी परीक्षा के प्रवेश-पत्र जारी कर दिए हैं। प्रवेश-पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं। सीनियर सैकंडरी की परीक्षाएं 5 मार्च से प्रारंभ होंगी। सैकंडरी परीक्षा के प्रवेश-पत्र अगले सप्ताह जारी होंगे। बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि इस वर्ष सीनियर सैकंडरी परीक्षा में 8 लाख 65 हजार 895 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये है। इनमें 8 लाख 53 हजार 995 परीक्षार्थी नियमित और 11 हजार 959 परीक्षार्थी स्वयंपाठी परीक्षार्थी हैं। सीनियर सैकंडरी कला वर्ग में सर्वाधिक 5 लाख 92 हजार 605 विद्यार्थी, वाणिज्य वर्ग में 36 हजार 557, विज्ञान वर्ग में 2 लाख 4 हजार 681 और कृषि वर्ग में 32 हजार 052 परीक्षार्थी पंजीकृत है। शाला प्रधान बोर्ड वेबसाइट से प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर विद्यार्थियों को वितरित करेंगे।
यह भी पढ़ें : अभ्यर्थी शुरू करेंगे आज से आमरण अनशन

अजमेर. वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2018 के परिणाम की मांग को लेकर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ का आंदोलन जारी है। सोमवार को अभ्यर्थी आमरण अनशन पर बैठेंगे।
महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि आयोग ने नौ हजार पदों के लिए सेकेंड ग्रेड परीक्षा कराई गई थी। अक्टूबर 2018 में परीक्षा और प्रोविजनल परिणाम बीते साल जारी हुआ। अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन कार्य भी हो चुका है। दो महीने बीतने के बावजूद राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कई विषयों के परिणाम जारी नहीं किए हैं। एक तरफ मुख्यमंत्री ने बेरोजगारों को त्वरित रोजगार का वायदा किया है। वहीं आयोग परिणाम में ही देरी कर रहा है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.