scriptRBSE CONVOCATION: मेडल लेने में प्राइवेट स्कूल फिर सरकारी से आगे, लड़कियों ने छोड़ा लड़कों को पीछे | RBSE: Private school upper then govt, more medal for girls | Patrika News

RBSE CONVOCATION: मेडल लेने में प्राइवेट स्कूल फिर सरकारी से आगे, लड़कियों ने छोड़ा लड़कों को पीछे

locationअजमेरPublished: May 18, 2018 08:18:17 pm

Submitted by:

raktim tiwari

सीनियर सैकंडरी और सैकंडरी परीक्षाओं में प्रथम तीन स्थान पर रहने वाले 29 विद्यार्थियों में से 15 लड़कियां है।

private school upper then govt in medals

private school upper then govt in medals

अजमेर

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने लगभग एक साल के लंबे इंतजार के बाद आखिर शुक्रवार को पिछले साल के टॉपर्स विद्यार्थियों की सूची जारी की है। सीनियर सैकंडरी और सैकंडरी परीक्षाओं में प्रथम तीन स्थान पर रहने वाले 29 विद्यार्थियों में से 15 लड़कियां है। खास बात यह है कि दसवीं, बारहवी विज्ञान, वाणिज्य और प्रवेशिका परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने वाली सभी लड़कियां है।
शिक्षा बोर्ड की ओर से 24 मई को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में परीक्षा में प्रथम हासिल करने वाले विद्यार्थियों को स्वर्ण और द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को रजत पदक से नवाजा जाएगा।
फिर पिछड़े सरकारी विद्यालय
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की अमूमन सभी परीक्षाओं में अब तक निजी विद्यालयों का दबदबा रहता आया है। बोर्ड दो वर्ष पहले तक राज्य और जिला स्तरीय योग्यता सूची जारी करता था। लेकिन मेरिट को लेकर उठे विवाद और सरकारी विद्यालयों के पिछडऩ़े की आलोचना के बाद पिछले साल से मेरिट जारी करने पर रोक लगा दी गई। इसकी जगह शिक्षा बोर्ड ने नई व्यवस्था शुरु की जिसके तहत परीक्षाओं मे प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पदक देने की घोषणा की गई।
पिछले साल की टॉपर्स सूची में सभी महत्वपूर्ण परीक्षाओं में निजी विद्यालय के विद्यार्थी आगे रहे हैं। हालांकि सरकारी विद्यालयों के 10 विद्यार्थी भी पदक विजेताओं में शामिल है लेकिन यह सभी विद्यार्थी वरिष्ठ उपाध्याय और प्रवेशिका परीक्षाओं से है।
लेटलतीफी से खुशी हुई काफूर

शिक्षा बोर्ड की पिछले साल की परीक्षाओं के सभी नतीजे जून 2017 में आ चुके थे। लेकिन बोर्ड ने उस समय टापर्स की सूची जारी नहीं की। यही नहीं, उत्तरपुस्तिकाओं की संवीक्षा का कार्य भी नवंबर में पूरा हो गया लेकिन बोर्ड ने तब भी टापर्स की सूची को गोपनीय रखा। अब जब नए साल की परीक्षाओं के परिणाम आने वाले है तब जाकर बोर्ड ने पिछले साल के टॉपर्स की सूची जारी की है। बोर्ड की बिना वजह लेटलतीफी के कारण पूरे राज्य में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की खुशी काफूर हो गई। इसके अलावा ये विद्यार्थी अपने जिले में स्वाधीनता दिवस और गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होने के अवसर से भी वंचित रह गए।
यह है पदक विजेता विद्यार्थी

स्वर्ण पदक
दसवीं परीक्षा- अर्चना मीना, विद्या भारती माध्यमिक विद्यालय मानटाऊन सवाई माधोपुर

बारहवीं विज्ञान वर्ग- राजीव सिंह नरुका डीएसएस एकेडमिक सीनियर सैकंडरी स्कूल गंगापुरसिटी सवाई माधोपुर
बारहवीं कला वर्ग- एंजिलिना नागपाल, लक्ष्यदीप सीनियर सैकंडरी स्कूल बूंदी
बारहवीं वाणिज्य वर्ग- कृति वर्मा, के एम डी पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल बरकत नगर जयपुर
वरिष्ठ उपाध्याय- ललित पाटीदार, राजकीय श्री ईएलएन संस्कृत विद्यालय गनोड़ा जिला बांसवाड़ा

प्रवेशिका- ज्योति प्रजापत, राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय, भानवरा, जिला सवाई माधोपुर
माध्यमिक व्यवसायिक परीक्षा- अश्विन गुप्ता, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चोहमेहला जिला झालावाड़
रजत पदक

दसवीं परीक्षा- विजेता मीणा, श्लोम अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ अलवर द्वितीय

ममता , बी सी सरावगी आदर्श विद्यालय मंदिर तारानगर चुरु और मुस्कान शर्मा हैप्पी चिल्ड्रन स्कूल दबड़ा जिला बारां संयुक्त रुप से तृतीय
बारहवीं विज्ञान- अंजलि जोशी, पायोनियर सीनियर सैकंडरी स्कूल गढी बांसवाड़ा व युक्ता जोशी स्प्रिग्डेल्स सीनियर सैकंडरी स्कूल सागवाड़ा जिला डूंगरपुर, प्रियंका कुमावत, सुप्रीम बाल भारती सीनियर सैकंडरी हिंगोनिया जिला जयपुर, अरुण प्रसाद, नवजीवन शिक्षण संस्थान ज्योति नगर सीकर। चारों संयुक्त रुप से द्वितीय स्थान पर
अमित कुमार, संत कृपाल सीनियर सैकडरी स्कूल भरतपुर, मनोज कुमार, नवजीवन शिक्षण संस्थान सीनियर सैकंडरी स्कूल ज्योति नगर सीकर, सुमित अजमेरा, एसअीएस मेमोरियल सीनियर सैकडरी स्कूल सबलपुरा सीकर। संयुक्त रुप से तृतीय स्थान पर।
बारहवीं वाणिज्य- गौरव भोजवानी, यश विद्या मंदिर सीनियर सैकंडरी स्कूल हवा सड़क जयपुर द्वितीय
सोनम शर्मा, के एम डी पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल बरकतनगर जयपुर तृतीय।

बारहवीं कला वर्ग- साक्षी जैन, राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूुल लोहाडिय़ा जिला बांसवाड़ा द्वितीय
देशराज मीना, के एमडी पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल बरकतनगर जयपुर व सचिन यादव , श्री कृष्णा विद्या मंदिर सीनियर सैकंडरी स्कूल मनोहरपुरा जयपुर संयुक्त रुप से तृतीय।

प्रवेशिका परीक्षा- निकिता, राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय कोटकासिम जिला अलवर द्वितीय
हर्षित डुंखवाल, एस एम टी संस्कृत विद्यालय जसवंतगढ़ जिला नागौर, तृतीय स्थान।
वरिष्ठ उपाध्याय- निशि पाण्डया, राजकीय श्री ई एल एन संस्कृत विद्यालय गनोड़ा जिला बांसवाड़ा व अभिजीत सिंह दरिया,एसएमएस ए.जी. राजकीय संस्कृत विद्यालय बिलोंची जिला जयपुर संयुक्त रुप से द्वितीय।

महेशचंद पाटीदार,राजकीय श्री ईएलएन संस्कृत विद्यालय गनोड़ा कनोरा जिला बांसवाड़ा तृतीय।
माध्यमिक व्यवसायिक- वैशाली गुर्जर, राजकीय गल्र्स सीनियर सैकण्डरी स्कूल नसीराबाद द्वितीय
नितेश राठौड़, राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल चौहुमंहला, डग जिला झालावाड़ तृतीय।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो