scriptRBSE RESULT 2018: सिर्फ दो घंटे कीजिए इंतजार, शिक्षा मंत्री देवनानी जारी करेंगे रिजल्ट | RBSE RESULT 2018: science-commerce result after two hours | Patrika News

RBSE RESULT 2018: सिर्फ दो घंटे कीजिए इंतजार, शिक्षा मंत्री देवनानी जारी करेंगे रिजल्ट

locationअजमेरPublished: May 23, 2018 04:20:03 pm

Submitted by:

raktim tiwari

कांग्रेस राज में मंत्रियों से रिजल्ट जारी कराने की परम्परा साल 2010 में शुरू हुई थी।

science-commerce result

science and commerce result

अजमेर

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड बुधवार शाम 6.15 बजे सीनियर सेकंडरी विज्ञान और वाणिज्य वर्ग का परिणाम घोषित करेगा। सुबह से विद्यार्थियों को नतीजों का इंतजार है। शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी वेबसाइट पर नतीजा जारी करेंगे। परिणाम घोषित करने के साथ पत्रिका डॉट कॉम पर विद्यार्थी अपने-अपने रोल नंबर सर्च करने शुरू कर सकते हैं।
शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी वेबसाइट पर सीनियर सेकंडरी विज्ञान और वाणिज्य वर्ग का परिणाम जारी करेंगे। इस दौरान बोर्ड अध्यक्ष प्रो. बी. एल. चौधरी, सचिव मेघना चौधरी, विशेषाधिकारी प्रियंका भार्गव, वित्तीय सलाहकार आनंद आशुतोष और अन्य मौजूद रहेंगे।
नहीं जारी होगी मेरिट लिस्ट

बोर्ड साल 2017 की तरह साइंस और कॉमर्स की राज्य अथवा जिला स्तर की मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा। इसका फैसला पिछले साल ही प्रबंध बोर्ड की बैठक में हो गया था। इसके बजाय बोर्ड ने टॉप थ्री विद्यार्थियों के नाम घोषित करने का निर्णय लिया था। पिछले साल बारहवीं के कला, वाणिज्य और विज्ञान सहित दसवीं में टॉप रहे विद्यार्थियों को 24 मई को होने वाले दीक्षान्त समारोह में मेडल प्रदान किए जाएंगे।
पहले भी जारी कर चुके मंत्री रिजल्ट

कांग्रेस राज में मंत्रियों से रिजल्ट जारी कराने की परम्परा साल 2010 में शुरू हुई थी। तत्कालीन शिक्षा मंत्री मास्टर भंवरलाल और उनके बाद बृज किशोर शर्मा ने जयपुर में नतीजे जारी किए। उनके बाद भाजपा सरकार के मंत्री वासुदेव देवनानी ने अजमेर में यह परम्परा शुरू की। इससे पहले सिर्फ बोर्ड अध्यक्ष ही नतीजे जारी करते थे।
पिछले साल यह था नतीजा
साल 2017 में बारहवीं विज्ञान वर्ग का परिणाम 90.36 और वाणिज्य वर्ग का 90.88 प्रतिशत रहा था। विज्ञान वर्ग में छात्राओं का परिणाम 93.30 और छात्रों का 89.21 प्रतिशत रहा था। इसी तरह वाणिज्य वर्ग में छात्राओं का परिणाम 95.27और छात्रों का 88.56 प्रतिशत रहा था। पिछले साल विज्ञान और वाणिज्य वर्ग में कुल 19 हजार 274 विद्यार्थी फेल हुए थे। दोनों में कुल 7 हजार 434 विद्यार्थियों को सप्लीमेंट्री के योग्य घोषित किया गया था। विज्ञान में 17 हजार 012 विद्यार्थी फेल हुए थे। जबकि कॉमर्स में 2 हजार 262 विद्यार्थी फेल हुए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो