scriptRbse result 2019: ये है गांव की होनहार बिटिया, बिना कोचिंग के 98 परसेंट नंबर | Rbse result 2019:rural girls get 98 percent marks in 12th arts | Patrika News

Rbse result 2019: ये है गांव की होनहार बिटिया, बिना कोचिंग के 98 परसेंट नंबर

locationअजमेरPublished: May 22, 2019 05:10:49 pm

Submitted by:

raktim tiwari

कई विद्यार्थी महंगी ट्यूशन लेते हैं। वहीं ग्राामीण इलाके की बिटिया ने मेहनत से कामयाबी पाई है।

talent in village

talent in village

अजमेर/कादेड़ा. प्रतिभा किसी पहचान की मोहताज नहीं होती है। जहां कई विद्यार्थी महंगी ट्यूशन लेते हैं। वहीं ग्राामीण इलाके की बिटिया ने मेहनत से कामयाबी पाई है।

निकटवर्ती ग्राम प्रानहेड़ा के सरकारी विद्यालय में अध्यनरत 12वीं कला वर्ग की छात्रा अंजली जैन पुत्री गजराज जैन ने कमाल किया है। उसने बिना कोचिंग किए 98 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय सहित गांव व जिले का नाम रोशन किया है। छात्रा ने इसका श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। छात्रा के मेरिट में स्थान प्राप्त करने पर सरपंच नूतन चोटिया व ग्रामीणों ने मुंह मीठा कराया।
फस्र्ट डिवीजन में भी बेटियां आगे, पिछड़ गए लडक़े
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बारहवीं कला वर्ग के परिणाम में प्रथम श्रेणी (फस्र्ट डिवीजन) हासिल करने में भी बेटियां आगे रही हैं। कुल 1 लाख 35 हजार 757 लड़कियों ने प्रथम श्रेणी परिणाम हासिल किया है। जबकि 1 लाख 54 हजार 49 छात्र ही फस्र्ट डिवीजन हासिल कर पाए हैं।
पिछले साल 1 जून को आया था रिजल्ट
पिछले साल सीनियर सेकंडरी कला वर्ग का रिजल्ट 1 जून को जारी किया गया था। कुल परिणाम करीब 90 प्रतिशत रहा था। इसमें सरकारी स्कूल ने पहली बार 91 प्रतिशत के साथ निजी स्कूल को करीब 2 प्रतिशत परिणाम के साथ पीछे धकेल दिया था। कला वर्ग में पिछले साल करीब 4.50 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।
अब दसवीं के परिणाम पर नजरें
बोर्ड बारहवीं विज्ञान और कॉमर्स के रिजल्ट निकाल चुका है। आट्र्स का रिजल्ट बुधवार को निकल जाएगा। अब स्टूडेंट्स की नजरें दसवीं के रिजल्ट पर टिकी हैं। बोर्ड के लिहाज से यह सबसे बड़ा रिजल्ट होगा। इसमें 9 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है। बोर्ड ने इस साल दसवीं और बारहवीं में 20 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स की परीक्षा कराई है। यह देश में अकेला बोर्ड है, जिससे इतने विद्यार्थी रजिस्टर्ड हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो