script

RBSE 12th Result Countdown शुरू, 4 बजे आएगा Science, Commerce का परिणाम

locationअजमेरPublished: May 15, 2019 12:46:46 pm

Submitted by:

Amit Amit Kakra

विद्यार्थियों में उत्सुकता, यहां देखे परिणाम- www.results.patrika.com

RBSE result countdown start

RBSE 12th Result Countdown शुरू, 4 बजे आएगा Science, Commerce का परिणाम

अजमेर.

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की सीनियर सैकंडरी स्कूल परीक्षा का पहला परिणाम बुधवार को जारी किया जाएगा। विज्ञान और वाणिज्य वर्ग का नतीजा एक साथ घोषित किया जाएगा। दोनों नतीजे अपराह्न 4 बजे बोर्ड कार्यालय में जारी किए जाएंगे। परिणाम जारी होने को लेकर सुबह से विद्यार्थियों में उत्सुकता रही। विद्यार्थी अपने-अपने मतों के अनुसार प्रार्थना में लीन रहे। किसी ने मंदिर में जाकर धोक लगाई, तो किसी ने गुरुद्वारे में जाकर अरदास की। कई विद्यार्थियों ने दरगाहों और मजारों पर भी हाजरी दी। विद्यार्थियों के धर्म भले ही अलग-अलग हो लेकिन प्रार्थना सबकी समान ही थी कि मैं पास हो जाऊ। बोर्ड के उपनिदेशक (जनसम्पर्क) राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि सीनियर सैकंडरी विज्ञान वर्ग में 2 लाख 60 हजार 617 विद्यार्थी और वाणिज्य वर्ग में 42 हजार 146 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षाएं सात मार्च से दो अप्रेल तक ली गई थी। राजस्थान बोर्ड के अधिकांश परिणाम शिक्षा मंत्री द्वारा जारी करने की परम्परा है। लेकिन इस साल लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के कारण शिक्षा राज्यमंत्री गोविंदसिंह डोटासरा परिणाम जारी नहीं करेंगे।
यहां देखे परिणाम

ट्रेंडिंग वीडियो