scriptRBSE: आसान नहीं है 2019 के रिजल्ट निकालना, यह है सबसे बड़ी दिक्कत | RBSE: Students Result declration not easier for Board | Patrika News

RBSE: आसान नहीं है 2019 के रिजल्ट निकालना, यह है सबसे बड़ी दिक्कत

locationअजमेरPublished: Apr 20, 2019 04:46:16 pm

Submitted by:

raktim tiwari

एक करोड़ 20 लाख उत्तरपुस्तिकाओं की होती है जांच। 25 हजार परीक्षक जांचते हैं विद्यार्थियों की कॉपी।

rbse exam result 2019

rbse exam result 2019

अजमेर.

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के लिए परीक्षाओं का रिजल्ट निकालना आसान खेल नहीं है। शिक्षा बोर्ड को रिजल्ट तैयार करने से पहले खासी मुश्किल प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। इसके तहत विद्यार्थियों की एक करोड़ 20 लाख से अधिक उत्तरपुस्तिकाओं को जांचने का कार्य किया जाता है।
शिक्षा बोर्ड की सीनियर सैकंडरी और सैकंडरी परीक्षा में इस साल 20 लाख से अधिक विद्यार्थी बैठे थे। सीनियर सैकंडरी की परीक्षाएं 7 मार्च से 2 अप्रेल तक और सैकंडरी की परीक्षाएं 14 मार्च से 27 मार्च तक ली गई। अब प्रदेश के 20 लाख विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बेसब्री से परिणाम का इंतजार है। शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम मई में जारी करेगा।
25 हजार परीक्षक जांचते है कॉपियां
सीनियर सैकंडरी और सैकंडरी परीक्षा दे चुके 20 लाख से अधिक विद्यार्थियों की लगभग एक करोड़ 20 लाख उत्तरपुस्तिकाओं को जांचने का कार्य चल रहा है। बोर्ड ने यह जिम्मेदारी प्रदेश के लगभग 25 हजार परीक्षकों को सौंपी है। कॉपियोंं के बंडल विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को उनके घर भिजवाए जाते है। इसके अलावा शिक्षा बोर्ड ने केन्द्रीय मूल्यांकन पद्वति की भी व्यवस्था शुरु की है। इसके तहत विभिन्न जिलों में एक ही स्थान पर परीक्षकों को बैठाकर वहां उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराया जा रहा है। इसकी बदौलत उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी जल्दी हो जाता है और प्राप्तांक भी बोर्ड को तय समय से पहले ही मिल जाते हैं।
फैक्ट फाइल
कुल विद्यार्थी- 20 लाख 14 हजार 886

कुल उत्तरपुस्तिकाएं- 1 करोड़ 20 लाख से अधिक
सीनियर सैकंडरी कला वर्ग- 5 लाख 76 हजार 835

सीनियर सैकंडरी विज्ञान वर्ग- 2 लाख 60 हजार 617
सीनियर सैकंडरी वाणिज्य वर्ग- 42 हजार 146
सैकंडरी परीक्षा- 10 लाख 88 हजार 241
व्यवसायिक परीक्षा- 36 हजार 778

प्रवेशिका- 6 हजार 924
वरिष्ठ उपाध्याय- 3 हजार 345

ट्रेंडिंग वीडियो