ट्रेलर के पीछे घुसी ट्रेलर चालक घायल राजगढ़. नेशनल हाइवे पर राजगढ़ तिराहे पर बुधवार देर रात करीब 3 बजे टाइल्स से लदा ट्रेलर आगे चल रहे मार्बल ब्लॉक से लदे ट्रेलर से जा भिड़ा। दुर्घटना में एक ट्रेलर का चालक घायल हो गया। दुर्घटना तिराहे पर लगे स्पीड ब्रेकर पर पेश आई। मार्बल ब्लॉक से लदे ट्रेलर के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे पीछे चल रहे टाइल्स से लदे ट्रेलर का चालक वाहन पर से सन्तुलन खो बैठा और आगे चल रहे ट्रेलर में घुस गया। दुर्घटना में ट्रेलर चालक केबिन में बुरी तरह फंसने के पुलिस व राहगीरों की सहायता से दो घंटो की मशक्कत के बाद चालक निकालकर अजमेर के जेएलएन चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। दुर्घटना में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हाइवे पेट्रोलिंग टीम ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की सहायता से ट्रेलर को साइड कर यातायात सुचारू किया गया है। पुलिस सराधना चौकी इंचार्ज गोपाराम विश्नोई, कांस्टेबल वेदप्रकाशव इन्द्र राज ने यातायात व्यवस्था संभाली।
अधेड़ का शव मिला देरांठू . ग्राम झड़वासा में शिवपुरा के पास ईंट भट्टे के निकट गुरुवार देर शाम एक प्रौढ़ का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। शव के पास ही कीटनाशक दवा की शीशी भी पाई गई है। मृतक की शिनाख्त नहीं होने पर नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने शव राजकीय सामान्य चिकित्सालय नसीराबाद की मोर्चरी में रखवाया है। मृतक की उम्र 50 से 55 वर्ष रही होगी। मृतक की जेब में बांदनवाड़ा से अजमेर तक का रेल टिकट भी मिला है। इससे पुलिस ने मृतक के बांदनवाड़ा के आसपास क्षेत्र का ही निवासी होने का अनुमान जताया है।
करंट से विवाहिता की मौत
पुष्कर . निकटवर्ती खोरी गांव में गुलाब के फूलों को पानी पिलाने के दौरान विद्युत मोटर में करंट आने से ग्यारसी नाम की विवाहिता की मौत हो गई। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के बाद शव परिजन को सौंपकर जांच शुरू कर दी है।