scriptफटाफट अंदाज में पढ़ें क्राइम से जुड़ी छोटी बड़ी खबरें, जानें कैसी कैसी हुई घटनाएं | read all crime related news in one package | Patrika News
अजमेर

फटाफट अंदाज में पढ़ें क्राइम से जुड़ी छोटी बड़ी खबरें, जानें कैसी कैसी हुई घटनाएं

अजमेर में हुई अपराध से सम्बन्धित सभी खबरों को पढ़ें एक साथ और जानें कैसी कैसी हुई घटनाएं

अजमेरApr 06, 2018 / 01:32 pm

सोनम

Life spouses craving for funeral police residue looking in forest

crime

अजमेर में हुई अपराध से सम्बन्धित सभी खबरों को पढ़ें एक साथ और जानें कैसी कैसी हुई घटनाएं

थानेदार के सूने मकान से नकदी व गहने पार

अजमेर. शहर में सक्रिय चोर गिरोह क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में अजमेर रेंज के पुलिस अधिकारी के सूने मकान में चोरी की वारदात अंजाम दे गए। वारदात अजमेर रेंज के नागौर में तैनात पुलिस अधिकारी के मकान में पेश आई। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार आनासागर लिंक रोड शिव मंदिर के पास नागौर कोतवाली में तैनात थानेदार विजय कुमार की पुत्री निकिता रंगा ने शिकायत दी कि वह 10-12 दिन पहले पिता से मिलने नागौर गई। बुधवार को लौटी तो मकान के पीछे की खिड़की टूटी मिली, जबकि भीतर सामान बिखरा मिला। चोर खिड़की तोड़कर मकान से सवा लाख रुपए की ज्वैलरी व नकदी ले गए। संभवत: चोर गिरोह ने दस दिन से ताला लगा होने से मकान की रैकी कर वारदात को अंजाम दिया। चोर खिड़की के रास्ते ही दाखिल और वहीं से बाहर निकल गए।
ट्रेलर के पीछे घुसी ट्रेलर चालक घायल

राजगढ़. नेशनल हाइवे पर राजगढ़ तिराहे पर बुधवार देर रात करीब 3 बजे टाइल्स से लदा ट्रेलर आगे चल रहे मार्बल ब्लॉक से लदे ट्रेलर से जा भिड़ा। दुर्घटना में एक ट्रेलर का चालक घायल हो गया। दुर्घटना तिराहे पर लगे स्पीड ब्रेकर पर पेश आई। मार्बल ब्लॉक से लदे ट्रेलर के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे पीछे चल रहे टाइल्स से लदे ट्रेलर का चालक वाहन पर से सन्तुलन खो बैठा और आगे चल रहे ट्रेलर में घुस गया। दुर्घटना में ट्रेलर चालक केबिन में बुरी तरह फंसने के पुलिस व राहगीरों की सहायता से दो घंटो की मशक्कत के बाद चालक निकालकर अजमेर के जेएलएन चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। दुर्घटना में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हाइवे पेट्रोलिंग टीम ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की सहायता से ट्रेलर को साइड कर यातायात सुचारू किया गया है। पुलिस सराधना चौकी इंचार्ज गोपाराम विश्नोई, कांस्टेबल वेदप्रकाशव इन्द्र राज ने यातायात व्यवस्था संभाली।
अधेड़ का शव मिला

देरांठू . ग्राम झड़वासा में शिवपुरा के पास ईंट भट्टे के निकट गुरुवार देर शाम एक प्रौढ़ का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। शव के पास ही कीटनाशक दवा की शीशी भी पाई गई है। मृतक की शिनाख्त नहीं होने पर नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने शव राजकीय सामान्य चिकित्सालय नसीराबाद की मोर्चरी में रखवाया है। मृतक की उम्र 50 से 55 वर्ष रही होगी। मृतक की जेब में बांदनवाड़ा से अजमेर तक का रेल टिकट भी मिला है। इससे पुलिस ने मृतक के बांदनवाड़ा के आसपास क्षेत्र का ही निवासी होने का अनुमान जताया है।
करंट से विवाहिता की मौत
पुष्कर . निकटवर्ती खोरी गांव में गुलाब के फूलों को पानी पिलाने के दौरान विद्युत मोटर में करंट आने से ग्यारसी नाम की विवाहिता की मौत हो गई। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के बाद शव परिजन को सौंपकर जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Ajmer / फटाफट अंदाज में पढ़ें क्राइम से जुड़ी छोटी बड़ी खबरें, जानें कैसी कैसी हुई घटनाएं

ट्रेंडिंग वीडियो