scriptट्रेन में यात्रा करने से पहले पढ़े यह खबर… | Read this news before traveling in a train ... | Patrika News

ट्रेन में यात्रा करने से पहले पढ़े यह खबर…

locationअजमेरPublished: Dec 04, 2019 11:26:25 am

Submitted by:

himanshu dhawal

ट्रेक दोहरीकरण से रेल यातायात रहेगा प्रभावित

NWR Cancelled Trains on Phulera to Rewari Route Today Due to Derail : हादसे के बाद रेलवे विभाग ने फुलेरा से रेवाड़ी के बीच चलने वाली 10 से अधिक पैसेंजर गाडिय़ों को रद्द कर दिया। वही आधा दर्जन से अधिक एक्सप्रेस ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है।

यात्रीगण ध्यान दें! NWR ने आज रद्द की 10 से अधिक ट्रेनें, सफर करने से पहले जरूर देखें ये पूरी लिस्ट

अजमेर. उत्तर मध्य रेलवे के इलाहाबाद मंडल में कानपुर, टूंडला खंड पर गोविंदपुरी स्टेशन पर लूप लाइन को शुरू करने और गोविंदपुरी भीमसेन स्टेशनों के बीच दोहरीकरण के कार्य के चलते प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग के लिए ब्लॉक लिया जाएगा। इससे रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इसके चलते कुछ गाडिय़ों को रद्द, आंशिक रद्द और मार्ग परिवर्तित किया गया है। इसी प्रकार कुछ ट्रेनों में कोच भी बढ़ाए गए हैं।
अजमेर मंडल से सम्बंधित यह ट्रेन रहेगी प्रभावित

1. गाड़ी संख्या 12988 अजमेर. सियालदाह एक्सप्रेस 20 दिसम्बर 2019 से 12 जनवरी 2020 तक 24 ट्रिप रद्द

2. गाड़ी संख्या 12987 सियालदाह- अजमेर एक्सप्रेस 21 दिसम्बर 2019 से 13 जनवरी 2020 तक 24 ट्रिप रद्द
3. गाड़ी संख्या 19409 अहमदाबाद- गोरखपुर 10 जनवरी 2020 को रद्द रहेगी।
4. गाड़ी संख्या 19410 गोरखपुर. अहमदाबाद 12 जनवरी 2020 को रद्द रहेगी।
रेल के डिब्बों में अस्थाई बढोत्तरी

1. गाड़ी संख्या 19329-19330 इंदौर-उदयपुर-इंदौर एक्सप्रेस में इंदौर से 31 दिसम्बर 2019 तक एवं उदयपुर से 01 जनवरी 20 तक 01 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है।
2. गाड़ी संख्या 19263-19264 पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर एक्सप्रेस में पोरबंदर से 31 दिसम्बर 2019 तक एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला से 5 दिसम्बर 19 से 02 जनवरी 2020 तक एक थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है।
3. गाड़ी संख्या 19269-19270 पोरबंदर-मुज्जफरपुर-पोरबंदर- एक्सप्रेस में पोरबंदर से 5 दिसम्बर 2019 से 26 दिसम्बर 2019 तक एवं मुज्जफ रपुर से 8 दिसम्बर 2019 से 30 दिसम्बर 2019 तक एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है।
4. गाडी संख्या 22949-22950 बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में बांद्रा टर्मिनस से 4 दिसम्बर 2019 से 25 दिसम्बर 2019 तक एवं दिल्ली सराय से 5 दिसम्बर 2019 से 26 दिसम्बर 2019 तक एक द्वितीय शयनयान व एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई हैं।
5. गाडी संख्या 19401-19402 अहमदाबाद-लखनऊ-अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से 30 दिसम्बर 2019 तक तथा लखनऊ से 3 दिसम्बर 2019 से 31 दिसम्बर 2019 तक एक थर्ड एसी एवं एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है।
6. गाडी संख्या 19407-19408 अहमदाबाद-वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से 5 दिसम्बर 2019 से 26 दिसम्बर 2019 तक तथा वाराणसी से 7 दिसम्बर 2019 से 28 दिसम्बर 2019 तक एक थर्ड एसी एवं एक द्वितीय शयनयान डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है।
7. गाडी संख्या 19403-19404 अहमदाबाद-सुल्तानपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से 31 दिसम्बर 2019 तक एवं सुल्तानपुर से 4 दिसम्बर 19 से 01 जनवरी 2020 तक एक थर्ड एसी एवं एक द्वितीय शयनयान डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है।
8. गाडी संख्या 19409-19410 अहमदाबाद-गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से 5 दिसम्बर 19 से 27 दिसम्बर 19 तक तथा गोरखपुर से 7 दिसम्बर 19 से 29 दिसम्बर 2019 तक एक थर्ड एसी एवं एक द्वितीय शयनयान डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है।
9. गाडी संख्या 19415-19416 अहमदाबाद माता वैष्णोदेवी कटरा-अहमदाबाद एक्सप्रेस में अहमदाबाद से 29 दिसम्बर 2019 तक एवं माता वैष्णोदेवी कटरा से 31 दिसम्बर 2019 तक एक थर्ड एसी एवं एक द्वितीय शयनयान डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है।
10. गाडी संख्या 19579-19580 राजकोट-दिल्ली सराय रोहिल्ला-राजकोट एक्सप्रेस में राजकोट से 5 दिसम्बर 2019 से 26 दिसम्बर 19 तक एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला से 6 दिसम्बर 19 से 27 दिसम्बर 19 तक एक द्वितीय शयनयान डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो