script

अगर आप ट्रेन से कर रहे सफर तो पढ़ें यह खबर

locationअजमेरPublished: Jan 28, 2020 11:58:47 pm

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते हुए यह बदलाव

अगर आप ट्रेन से कर रहे सफर तो पढ़ें यह खबर

अगर आप ट्रेन से कर रहे सफर तो पढ़ें यह खबर

अजमेर. दक्षिण पश्चिम रेलवे के बैंगलुरू मंडल के राजानुकुंटे यार्ड पर यलहंका-धर्मावरम स्टेशन के मध्य नॉन इंटर लाकिंग कार्य के चलते ब्लॉक लिया गया है। इसके कारण यातायात प्रभावित रहेगा।

प्रारम्भिक स्टेशन से रद्दीकरण
16532 बैंगलूरू-अजमेर 31 जनवरी 2020

16531 अजमेर-बैंगलुरू 3 फरवरी 2020

परिवर्तन की अवधि बढ़ाई

रेलवे की ओर से कोहरे के मौसम में रेलसेवाओं को रद्द मार्ग परिवर्तन की अवधि बढ़ाई जा रही है। कोहरे की अधिकता वाले क्षेत्रों की अजमेर मंडल से सम्बंधित निम्न रेलसेवाओं को 31 जनवरी से 29 फरवरी तक रद्द मार्ग परिवर्तन की अवधि बढ़ाई जा रही है।
19611 अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन अजमेर से 01, 06, 08, 13, 15, 20, 22, 27 तथा 29 फ रवरी 2020 को रद्द रहेगी।

19614 अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन अमृतसर से 02, 07, 09, 14, 16, 21, 23, 28 फरवरी तथा 01 मार्च को रद्द रहेगी।
12988 अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन अजमेर से 1 फरवरी से 29 फरवरी तक रद्द रहेगी।

12987 सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन सियालदाह से 2 फरवरी से 29 फरवरी तक तथा 1 मार्च 2020 को रद्द रहेगी।
Read More : नाबालिग बेटा जूते में छुपा कर देने आया बंदी पिता को नशे की पुडिय़ा

मार्ग परिवर्तित की संचालन अवधि में विस्तार

18631 रांची-अजमेर एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन रांची से रवाना होने की दिनांक 6, 13, 20 तथा 27 फरवरी को परिवर्तित मार्ग पंडित दीनदयाल उपाध्याय, वाराणसी, मंडुवाड़ी, इलाहाबाद होकर संचालित होगी। 18632 अजमेर-रांची एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन अजमेर से रवाना होने की 8, 15, 22 तथा 29 फ रवरी को परिवर्तित मार्ग इलाहाबाद, मंडुवाडी, वाराणसी, पं. दीनदयाल उपाध्याय होकर संचालित होगी।

ट्रेंडिंग वीडियो