अजमेर

ग्राम विकास अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंषा

प्रधानमंत्री आवास योजना में गलत स्वीकृति का मामलादो मंजिला मकान होने के बाद भी स्वीकृत किया आवास

अजमेरDec 07, 2021 / 09:05 pm

bhupendra singh

ajmer

अजमेर. प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में गलत स्वीकृति एवं अनियमित भुगतान पर जिले के दो ग्राम विकास अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरु की गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत ग्राम पंचायत दादिया, पंचायत समिति अरांई में पोखर पुत्र रामधन खारोल के स्वीकृत आवास के संबंध में जिला परिषद को शिकायत मिली थी। शिकायत की जांच जिला स्तर से करवाई गई। जांच में पाया गया कि लाभार्थी का पूर्व में दो मंजिला पक्का आवास निर्मित था फिर भी आवास की स्वीकृति जारी कर प्रथम व द्वितीय किश्त का भुगतान किया गया।
वेतनवृद्धियां रोकी

मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ गौरव सैनी ने योजना के प्रावधानों की पालना नहीं किए जाने व अपात्र लाभार्थी की स्वीकृति जारी किए जाने एवं प्रथम एवं द्वितीय किश्त के अनियमित भुगतान पर तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी सुभाष कुलहरी व मुकेश भांभी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए असंचयी प्रभाव से दो वार्षिक वेतन वृद्धि रोकी गई एंव किए गए अनियमित भुगतान की वसूली कर राशि राजकोष में जमा कराने के विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए।
डॉ.अंबेडकर की पुण्यतिथी मनाई
अजमेर. अजमेर विद्युत वितरण निगम के हाथीभाटा कार्यालय में अजमेर डिस्कॉम के एससी एसटी कर्मचारी संगठन कार्यालय में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 66 वीं पुण्यतिथी पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। संभागीय मुख्य अभियंता मुरारी लाल मीणा ने दीप प्रज्वलित एवं पुष्पांजली अर्पित कर श्रद्वांजली दी। मीणा ने डॉ. अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होने संघर्षमय जीवन बिताया। डॉ. भीमराव अंबेडकर का देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने संविधान के जरिए लोगों को स्वतंत्रता समानता और बंधुता के साथ गरिमामय जीवन का अधिकार दिलाया। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष डा. जीतेन्द्र मकवाना, सचिव मनोज मीणा, कोषाध्यक्ष मनोज परमार, टीएटूएमडी प्रशांत पंवार, एम.आर मेघवंशी, एवं महिला सदस्य प्रमिला व अन्य सदस्य मौजूद थे।

Home / Ajmer / ग्राम विकास अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंषा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.