scriptRecruitment Exam: शुरू हुई निरीक्षक कारखाना एवं बॉयलर्स परीक्षा | Recruitment Exam: Inspector boiler and factory exam start | Patrika News

Recruitment Exam: शुरू हुई निरीक्षक कारखाना एवं बॉयलर्स परीक्षा

locationअजमेरPublished: Nov 25, 2020 10:56:43 am

Submitted by:

raktim tiwari

संक्रमित अभ्यर्थियों से कोरोना संक्रमण संबंधी रिपोर्ट एवं अन्य दस्तावेज के साथ ई-मेल के जरिए मांगी गई हैं।

rpsc exam 2020

rpsc exam 2020

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की निरीक्षक कारखाना एवं बॉयलर्स परीक्षा-2020 बुधवार को प्रारंभ हुई। अजमेर और जयपुर के परीक्षा के केंद्रों पर परीक्षा कराई जा रही है।

सुबह 10 बजे निरीक्षक कारखाना एवं बॉयलर्स परीक्षा-2020 शुरु हुई। अजमेर में राजकीय पुलिस लाइन सीनियर सेकंडरी स्कूल, राजकीय मॉडल गल्र्स स्कूल, राजकीय सावित्री बालिका सीनियर सेकंडरी स्कूल में परीक्षा हुई। जबकि जयपुर में 14 केंद्रों पर परीक्षा कराई जा रही है।
पुख्ता जांच के बाद प्रवेश
अभ्यर्थी सुबह 8.30 बजे से परीक्षा केंद्र पहुंचना शुरू हो गए। यहां थर्मल स्कैनर से जांच के बाद उन्हें प्रवेश दिया गया। मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र चेक किया गया। परीक्षा केन्द्र में अभ्यर्थियों सहित केंद्राधीक्षक और स्टाफ मास्क लगाए दिखे। मालूम हो कि आयोग ने 23 नवंबर को फिजियोथेरेपिस्ट, 24 को कृषि अनुसंधान अधिकारी (कृषि रसायन) संवीक्षा परीक्षा-2020 का आयोजन किया था।
कोरोना संक्रमितों के लिए व्यवस्था
कोरोना संक्रमितों के लिए आयोग ने विशेष इंतजाम किए हैं। ऐसे अभ्यर्थियों की परीक्षा अजमेर एवं जयपुर जिला मुख्यालयों पर निर्धारित जिला कोरोना (कोविड-19) केंद्र पर होंगी। संक्रमित अभ्यर्थियों से कोरोना संक्रमण संबंधी रिपोर्ट एवं अन्य दस्तावेज के साथ ई-मेल के जरिए मांगी गई हैं।
कॉलेज बंद, फिर भी कैंपस में पहुंचे दादागिरी करने

अजमेर. कोरोना संक्रमण के कारण शिक्षण संस्थान बंद हैं, लेकिन कुछ छात्र राजनीति चमकाने में जुटे हैं। अजमेर के सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में कुछ यही माहौल दिखा। गां एनसीसी आर्मी विंग की भर्ती को लेकर कुछ छात्रों ने हंगामा कर दिया। छात्रों ने कुछेक शिक्षकों अभद्रता भी की। सूचना मिलने पर क्लाक टावर थाना पुलिस ने कॉलेज पहुंचकर छात्रों को खदेड़ा। पुलिस कुछ छात्रों को पकड़कर ले गई। प्राचार्य की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
एनसीसी आर्मी विंग में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। विद्यार्थियों को आवेदन के लिए पर्याप्त समय दिया गया। साथ ही कोरोना संक्रमण को देखते हुए दो बार तिथि बढ़ाई गई। चयन प्रक्रिया भी ऑनलाइन कराई गई। कुल 544 आवेदनों में से 158 विद्यार्थियों का चयन किया गया। कॉलेज के एनसीसी के सीओ ने बुधवार को शारीरिक परीक्षा तय की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो