script

REET 2021: सबसे बड़ी परीक्षा में राजस्थान पास, 85 प्रतिशत से ज्यादा रही उपस्थिति

locationअजमेरPublished: Sep 26, 2021 05:20:49 pm

Submitted by:

raktim tiwari

किसी भी परीक्षार्थी को अंगूठी, लॉकेट टॉप्स आदि पहन कर जाने की अनुमति नहीं दी गई। किसी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, उपकरण, मोबाइल नहीं ले जाने दिए।

REET EXAM 2021

REET EXAM 2021

अजमेर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से रविवार को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा(रीट) – 2021 कराई गई। राज्य के कुल 16 लाख 51 हजार 812 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत थे। इनमें से 85 प्रतिशत से ज्यादा परीक्षा में बैठे। दो सत्रों में होने वाली परीक्षा के लिए कुल 4019 केन्द्र बनाए गए। पहले सत्र में द्वितीय लेवल की परीक्षा हुई। इसमें 12 लाख 67 हजार 539 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। दूसरे सत्र में प्रथम लेवल की परीक्षा में 3993 परीक्षा केन्द्रों पर 12 लाख 67 हजार 983 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डी. पी. जारोली ने बताया कि प्रथम और द्वितीय पारी में परीक्षा हुई। किसी भी परीक्षार्थी को अंगूठी, लॉकेट टॉप्स आदि पहन कर जाने की अनुमति नहीं दी गई। किसी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, उपकरण, मोबाइल नहीं ले जाने दिए।
डिवाइस के साथ पकड़े अभ्यर्थी

किशनगढ़ और बीकानेर में दो अभ्यर्थियों को चप्पलों के अंदर डिवाइस छिपाकर नकल करते पकड़ा। इसके अलावा नीमराना केंद्र में भी अभ्यर्थी और केंद्र की भूमिका संदिग्ध मिली। सरकार किसी भी संदिग्ध गतिविधियों में पाए जाने पर तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। केन्द्र पर वीक्षकों के निर्देशों का पालन करना होगा। कर्मचारी या शिक्षण संस्थान का कोई भी स्टाफ किसी अनुचित कार्य नकल या पर्चा आऊट करने की गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर तत्काल बर्खास्त कर दिया जाएगा।
आंकड़ों की जुबानी
16 लाख 51 हजार 812 – कुल परीक्षार्थी

9 लाख 13 हजार 503 – परीक्षार्थी दोनों चरणों के लिए

12 लाख 67 हजार 539 – पहली पारी, लेवल टू
12 लाख 67 हजार 983 – दूसरी पारी, लेवल वन.25 लाख 35 हजार 522 – दोनों पारी में पंजीकृत
2.70 लाख – अन्य राज्यों से
6.70 लाख ने अपने जिलों में दी परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो