scriptREET EXAM 2021: 10 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी बैठे रीट परीक्षा में | REET 2021: Rajasthan biggest REET Exam start | Patrika News

REET EXAM 2021: 10 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी बैठे रीट परीक्षा में

locationअजमेरPublished: Sep 26, 2021 11:00:21 am

Submitted by:

raktim tiwari

द्वितीय लेवल की परीक्षा दोपहर 12.30 बजे समाप्त होगी। इसमें 12 लाख 67 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए हैं।

REET EXAM 2021

REET EXAM 2021

अजमेर.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से रविवार को सुबह 10 बजे राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा(रीट) – 2021 शुरू हो गई। द्वितीय लेवल की परीक्षा दोपहर 12.30 बजे समाप्त होगी। इसमें 12 लाख 67 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। प्रदेश में कुल 16 लाख 51 हजार 812 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठ रहे हैं। परीक्षा के लिए कुल 4019 केन्द्र बनाए गए हैं। इसमें 12 लाख 67 हजार 539 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। दूसरे सत्र में दोपहर 2.30 से शाम 5 बजे प्रथम लेवल की परीक्षा में 3993 परीक्षा केन्द्रों पर 12 लाख 67 हजार 983 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
आंकड़ों की जुबानी

16 लाख 51 हजार 812 – कुल परीक्षार्थी

9 लाख 13 हजार 503 – परीक्षार्थी दोनों परीक्षा देंगे

12 लाख 67 हजार 539 – पहली पारी, लेवल टू
12 लाख 67 हजार 983 – दूसरी पारी, लेवल वन.

25 लाख 35 हजार 522 – दोनों पारी में पंजीकृत

2.70 लाख – अन्य राज्यों से

6.70 लाख अपने जिलों के भीतर देंगे परीक्षा
संवेदनशील केन्द्रों पर

संवेदनशील जिलों में बाड़मेर, सवाईमाधोपुर,करौली, दौसा, नागौर, सीकर, झुंझुंनू, धौलपुर व जालौर जिलों पर विशेष नजर रखी जाएगी। बोर्ड कार्यालय में लगे कैमरों से प्रदेश के सभी परीक्षा केन्द्रों पर नजर रखी जाएगी। इसके लिए करीब 100 कार्मिक लगाए गए हैं। परीक्षा में प्रशासन व पुलिस, परिवहन विभाग व रेलवे विभागों से समन्वय कर परीक्षार्थियों की आवाजाही सुनिश्चित कर ली गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो