scriptरीट परीक्षार्थियों ने देखी ‘पधारो म्हारे देस  की झलक | Reet examinees saw a glimpse of 'Padharo Mhare Des' | Patrika News
अजमेर

रीट परीक्षार्थियों ने देखी ‘पधारो म्हारे देस  की झलक

धौलपुर में आवभगत देख भाव-विभोर हुए दूसरे राज्यों से आए परीक्षार्थी
दूसरे प्रदेशों से रीट परीक्षा देने धौलपुर आए परीक्षार्थियों को धौलपुर में ‘पधारो म्हारे देसÓ की झलक दिखाई दी। परीक्षा से दो दिन पहले से ही धौलपुर पहुंच रहे परीक्षार्थियों को यहां की आवभगत तथा व्यवस्थाएं अभिभूत कर गई।

अजमेरSep 26, 2021 / 02:24 am

Dilip

REET 2021

REET 2021

धौलपुर. दूसरे प्रदेशों से रीट परीक्षा देने धौलपुर आए परीक्षार्थियों को धौलपुर में ‘पधारो म्हारे देसÓ की झलक दिखाई दी। परीक्षा से दो दिन पहले से ही धौलपुर पहुंच रहे परीक्षार्थियों को यहां की आवभगत तथा व्यवस्थाएं अभिभूत कर गई। उत्तरप्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ ही राजस्थान के दूसरे जिलों से भी परीक्षार्थी जिला मुख्यालय धौलपुर सहित बाड़ी, बसेड़ी, सैपऊ, राजाखेड़ा और सरमथुरा पहुंचे हैं। इस दौरान ठहराव स्थल पर किसी ने उनका फूलमालाओं से स्वागत किया तो किसी ने रोली-अक्षत लगाकर आवभगत की। ठहराव व भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था पाकर तो परीक्षार्थी गद्गद् हो गए। उनको तो विश्वास ही नहीं हो रहा था कि किसी प्रदेश में परीक्षार्थियों के लिए भी इस प्रकार की व्यवस्थाएं हो सकती है। जहां कई प्रतियोगी परीक्षाओं में खाने तक के लाले पड़ जाते हैं और चाय, नमकीन व बिस्कुट से काम चलाना पड़ता है। इसे लेकर ही पत्रिका ने भी परीक्षार्थियों की भावनाएं जानीं।
यूं व्यक्त की भावना
पहली बार किसी परीक्षा में प्रशासन तथा समाजसेवियों की ओर से इस प्रकार की व्यवस्थाएं देखी हंै, जहां ठहरना व भोजन भी नि:शुल्क है।- श्रीधर शुक्ला, अम्बेडकर नगर, उत्तर प्रदेश

बाड़मेर से जब रवाना हुआ था तो दिमाग में कई प्रकार की उलझन थीं लेकिन, यहां तो किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आई। दोनों समय भोजन भी गुणवत्तापूर्ण मिला है।- पन्नाराम, बाड़मेर, राजस्थान
धौलपुर में शुक्रवार रात को ही आ गया था, इधर-उधर तलाश किया तो बताया कि परीक्षार्थियों के लिए नि:शुल्क ठहरने व भोजन की व्यवस्था की है। एक बारगी तो विश्वास ही नहीं हुआ।- आकाश, जौनपुर, उत्तर प्रदेश
मैं यहां शुक्रवार रात से ही ठहरा हुआ हूं, लेकिन अभी तक किसी भी तरह की परेशानी सामने नहीं आई है। लोग बार-बार व्यवस्थाओं के बारे में पूछ रहे हंै। राजस्थान आकर बहुत अच्छा लगा।
– मनोज कुमार, गौंडा, उत्तर प्रदेश
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो