script

सम्पन्न हुआ रीट महाकुंभ, अभ्यर्थी बोले- धन्यवाद धौलपुर

locationअजमेरPublished: Sep 27, 2021 01:18:08 am

Submitted by:

Dilip Dilip Sharma

– दोनों पारियों में 63.30 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने आजमाया भाग्य, जिले में 39 हजार 355 में से 24 हजार 912 ने दी परीक्षा
अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) का महाकुंभ रविवार को शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। जिले में की गई व्यवस्थाओं से खुश रीट अभ्यर्थी धन्यवाद धौलपुर कहना नहीं भूले।

सम्पन्न हुआ रीट महाकुंभ, अभ्यर्थी बोले- धन्यवाद धौलपुर

सम्पन्न हुआ रीट महाकुंभ, अभ्यर्थी बोले- धन्यवाद धौलपुर

धौलपुर. अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) का महाकुंभ रविवार को शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। जिले में की गई व्यवस्थाओं से खुश रीट अभ्यर्थी धन्यवाद धौलपुर कहना नहीं भूले। जिले में हुई रीट परीक्षा में रविवार को कुल पंजीकृत 39 हजार 355 परीक्षार्थियों में से 24 हजार 912 ने भाग्य आजमाया। दोनों पारियों में उपस्थित परीक्षार्थियों का प्रतिशत 63.30 रहा। वहीं, जिले में नकल या अनुचित साधनों के प्रयोग का कोई मामला सामने नहीं आया। पूरे जिले में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा सम्पन्न हुई है। जिला कलक्टर ने बताया कि दोनों सत्रों में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 14 हजार 388 थी। वहीं स्थानीय जिले के परीक्षार्थी 7 हजार 705 एवं राज्य के अन्य जिलों से परीक्षार्थी 2 हजार 279 एवं अन्य राज्यों से आने वाले पंजीकृत परीक्षार्थी 14 हजार 983 थे।
यह रही पारी वार उपस्थिति
जिले में प्रथम पारी में 72 परीक्षा केंद्रों पर लेवल-2 के 17 हजार 423 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 11 हजार 50 ने परीक्षा दी, जबकि 6 हजार 373 अनुपस्थित रहे। उपस्थिति कुल पंजीकृत परीक्षार्थियों की 63.42 प्रतिशत उपस्थिति रही। इसी प्रकार द्वितीय पारी में 88 परीक्षा केंद्रों पर पंजीकृत 21 हजार 932 परीक्षार्थियों में से 13 हजार 862 ने परीक्षा दी, जो 63.20 प्रतिशत उपस्थिति रही। जबकि द्वितीय पारी में 8 हजार 70 अनुपस्थित रहे। दोनों पारियों में कुल उपस्थिति 63.30 प्रतिशत रही।
जिला प्रशासन ने की वाहनों की व्यवस्था
जिला प्रशासन की ओर से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए वाहनों की व्यवस्था उपलब्ध करवाई गई। रोडवेज की 60 बस, निजी बस 125 से अधिक, टैक्सी 250 से अधिक, स्कूल बस 30 से अधिक, ऑटोरिक्शा लगभग 2 हजार उपलब्ध रहे, जिससे परीक्षार्थियों को समस्या नहीं हुई।
प्रत्येक मार्ग के लिए रूट चार्ट के अनुसार बनाए स्टैंड
परीक्षार्थियों को परीक्षा केद्रों तक पहुंचाने के लिए बसों को लगाया गया। साथ ही रूट चार्ट के अनुसार स्टैण्ड बनाए गए। इसके तहत धौलपुर-राजाखेड़ा मार्ग के लिए आरएसी लाइन, धौलपुर-बाड़ी-सरमथुरा मार्ग व धौलपुर-बाड़ी-बसेड़ी मार्ग के लिए भार्गव वाटिका व गुलाब बाग चौराहा, धौलपुर-सैपऊ मार्ग के लिए जगदीश तिराहा, धौलपुर-मनियां-आगरा के लिए नेशनल हाइवे बस स्टैंड एवं धौलपुर-मरैना के लिए वाटर वक्र्स चौराहा से परिवहन की व्यवस्था की गई। वहीं हर स्टैण्ड पर उडऩदस्ते भी लगाए गए, जो वाहन संचालन की निगरानी करते रहे।
तहसीलवार यह रही उपस्थिति
प्रथम पारी
तहसील पंजीकृत उपस्थितबाड़ी 2490 1707बसेड़ी 2494 1534धौलपुर 9145 5823मनियां 1710 1057राजाखेड़ा 1046 617सरमथुरा 538 312

द्वितीय पारीतहसील पंजीकृत उपस्थितबाड़ी 2490 1703बसेड़ी 2494 1545धौलपुर 9678 6173मनियां 1710 1149राजाखेड़ा 1044 741सैंपऊ 2572 1431सरमथुरा 1944 1120

ट्रेंडिंग वीडियो