scriptनियमित और प्राइवेट विद्यार्थी देंगे गांधीयन स्टडीज का पेपर | Regular and private students will give paper of Gandhian Studies | Patrika News

नियमित और प्राइवेट विद्यार्थी देंगे गांधीयन स्टडीज का पेपर

locationअजमेरPublished: Feb 17, 2020 01:06:29 pm

Submitted by:

Preeti

प्रथम वर्ष के नियमित और प्राइवेट विद्यार्थी इस बार ‘लाइफ एंड फिलोसॉफी ऑफ गांधी’ (Life and Philosophy of Gandhi )विषय की परीक्षा देंगे।

नियमित और प्राइवेट विद्यार्थी देंगे गांधीयन स्टडीज का पेपर

नियमित और प्राइवेट विद्यार्थी देंगे गांधीयन स्टडीज का पेपर

अजमेर. प्रथम वर्ष के नियमित और प्राइवेट विद्यार्थी इस बार ‘लाइफ एंड फिलोसॉफी ऑफ गांधी’ (Life and Philosophy of Gandhi )विषय की परीक्षा देंगे। विद्यार्थियों (students) को हिंदी और अंग्रेजी विषय की तरह इसे पास करना होगा। गांधीयन स्टडीज पर अनिवार्य कोर्स प्रारंभ करने वाली महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी (Maharishi Dayanand Saraswati University) राज्य की पहली संस्था है। स्नातक प्रथम वर्ष में अनिवार्य हिन्दी और अंग्रेजी विषय के पेपर हैं। विद्यार्थी इन विषयों को तृतीय वर्ष तक उत्तीर्ण कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी ने प्रथम वर्ष में लाइफ एंड फिलोसॉफी ऑफ गांधी पेपर लागू किया है। सत्र 2019-20 में प्रथम वर्ष में पढ़ रहे प्राइवेट और नियमित विद्यार्थी सत्र इसकी परीक्षा(exam) देंगे।
यह भी पढ़ें

जेएलएनएच में गंगाशरण अध्यक्ष निर्वाचित

पास करना होगा पेपर

हिंदी और अंग्रेजी विषय की तरह यह पेपर अनिवार्य है। विद्यार्थियों को तृतीय वर्ष तक हिंदी और अंग्रेजी की तरह लाइफ एंड फिलोसॉफी ऑफ गांधी पेपर को पास करना होगा। विश्वविद्यालय एकेडेमिक कौंसिल और प्रबंध मंडल यह कोर्स पारित कर चुकी है।
यह भी पढ़ें

Kurkee: मासूम के मकान में बंद होने का मामला : फाइनेंस कम्पनी के दो मैनेजर गिरफ्तार

नहीं था गांधीयन स्टडीज पर कोई पेपर

32 साल पुराने यूनिवर्सिटी में स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर महात्मा गांधी से जुड़ा कोई पृथक कोर्स/पेपर नहीं था। यह दर्शनशास्त्र विषय में पाठ के रूप में पढ़ाया जाता रहा है। जबकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित नेट-जेआरएफ में गांधीयन एंड पीस स्टडीज विषय का पेपर होता है।
यह भी पढ़ें

URS 2020 : उर्स की तैयारियां जोरों पर – दरगाह बाजार में हो रहे ये काम …..

फैक्ट फाइल

मदस विश्वविद्यालय की स्थापना-1987
सम्बद्ध कॉलेज-290

कॉलेज में पंजीकृत विद्यार्थी: 3.50 लाख
कैंपस में अध्ययनरत विद्यार्थी: 800

यह भी पढ़ें

TEMPERATURE: बदला मौसम का मिजाज : फाल्गुन में तेज गर्मी का एहसास

इनका कहना है

लाइफ एंड फिलोसॉफी ऑफ गांधी विषय का पेपर इस बार पहली बार होगा। हिंदी और अंग्रेजी की तरह इसमें पास होना अनिवार्य होगा।
-प्रो. आर. पी. सिंह, कुलपति मदस विवि
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो