script

Result: भूतपूर्व सैनिक वर्ग के रोके गए परिणाम घोषित

locationअजमेरPublished: Aug 06, 2020 07:14:13 am

Submitted by:

raktim tiwari

वरिष्ठ अध्यापक-अंग्रेजी प्रतियोगी परीक्षा-2018

senior teacher english result

senior teacher english result

अजमेर.

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान हाईकोर्ट के आदेशानुसार वरिष्ठ अध्यापक-अंग्रेजी (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2018 के तहत भूतपूर्व सैनिकों के रोके गए परिणाम घोषित किए हैं।

सचिव शुभम चौधरी ने बताया कि विरेन्द्र सिंह बनाम राज्य एवं अन्य एवं अन्य एस.बी.सिविल रिट याचिका के तहत हाईकोर्ट ने 21 जुलाई को अन्तरिम आदेश पारित किया था। आयोग ने वरिष्ठ अध्यापक-विज्ञान (माध्यमिक शिक्षा विभाग ) प्रतियोगी परीक्षा-2018 के 17 फरवरी को घोषित परिणाम के क्रम में भूतपूर्व सैनिक वर्ग के रोके गए पदों का परिणाम घोषित किया है। इसमें नॉन टीएसपी क्षेत्र में 23 अभ्यर्थी शामिल हैं।
सुबह की पारी में साहित्य, दोपहर मेंव्याकरण की परीक्षा

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में प्राध्यापक (संस्कृत शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2018 जारी है। गुरुवार को सुबह की पारी में साहित्य और दोपहर में व्याकरण विषय के पेपर होंगे। राज्य के सभी संभाग मुख्यालयों पर परीक्षा कराई जा जाएगी।
गुरुवार सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक साहित्यऔर दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक व्याकरण विषय का पेपर होगा। इसके लिए अभ्यर्थी एक घंटा पूर्व पहुंचना शुरू करेंगे। सभी केंद्रों पर अभ्यर्थियों का थर्मल स्केनर से तापमान चेक किया जाएगा। इसके बाद उन्हें प्रवेश दिया जाएगा।
कोटा में सर्वाधिक, बीकानेर में सबसे कम
बुधवार को हिंदी और अंग्रेजी के पेपर हुए। कोटा में हिंदी विषय में सर्वाधिक 1144 और अंग्रेजी में 426अभ्यर्थी बैठे। जबकि बीकानेर में हिंदी में 1715 और अंग्रेजी में 1346 अभ्यर्थी शामिल हुए। अजमेर संभाग में हिंदी में 1327 उपस्थित और 1928 अनुपस्थित, अंग्रेजी में 414 अभ्यर्थी उपस्थित और 692 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। जयपुर में हिंदी में 4546 अभ्यर्थी उपस्थित, 6437 अनुपस्थित तथा अंग्रेजी में 1609 उपस्थित और 2643 अनुपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो