scriptपांचवी बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी | Results of fifth board exam | Patrika News

पांचवी बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी

locationअजमेरPublished: May 09, 2019 11:28:26 pm

Submitted by:

CP

4090 परीक्षार्थियों को ए प्लस ग्रेड, 31,828 को ए ग्रेड

results-of-fifth

पांचवी बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी

अजमेर. एनआईसी की ओर से अजमेर सहित प्रदेशभर के पांचवी बोर्ड परीक्षा का परिणाम गुरुवार को जारी कर दिया गया है। अजमेर जिले के पांचवीं बोर्ड परीक्षा में कुल 49 हजार 433 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे इनमें से 1089 अनुपस्थित रहे। परीक्षा में 4090 परीक्षार्थियों को ए प्लस ग्रेड प्राप्त हुई है। मसूदा डाइट प्रिंसीपल एवं वाइस प्रिंसीपल आर.पी. शर्मा के अनुसार परीक्षा में कुल 49433 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए। इनमें से 1089 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा परिणाम के अनुसार 4090 परीक्षार्थियों को ए प्लस ग्रेड प्राप्त हुई, 31,828 को ए ग्रेड, 11,493 को बी ग्रेड, 926 परीक्षार्थियों को सी ग्रेड तथा 7 परीक्षार्थियों को डी ग्रेड प्राप्त हुई है।
पूर्व में 12 को जारी करना था

पांचवी बोर्ड परीक्षा का परिणाम पूर्व में 12 मई को जारी करने का प्रस्तावित कार्यक्रम था मगर गुरुवार को आनन-फानन में परिणा जारी करने का निर्णय किया गया। सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मावकाश से पूर्व परिणाम जारी करने से छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने भी राहत की सांस ली है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो