विभागों में हो बेहतर समन्वयसिंह ने कहा कि डीआईएलआरएमपी के विविध स्तरीय दायित्वों के निर्वहन में आ रही तकनीकी, प्रशासनिक एवम व्यावहारिक समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए राजस्व विभाग, भू - प्रबन्ध विभाग एवम राजस्व मंडल के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किए जाने की आवश्यकता है।
तहसील-उप तहसील भवनों के प्रस्ताव भेजेंमंडल अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री की विगत तीन वर्षों की बजट घोषणाओं के तहत नवसृजित व नव क्रमोन्नत 94 तहसील एवम उपतहसील भवनों के लिए जिन ज़िलों से प्रस्ताव नहीं भिजवाए गए हैं वे शीघ्र प्रस्ताव भिजवाएं।
लोक अदालत से पूर्व हो बेहतर तैयारीअध्यक्ष ने 13 मार्च को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक प्रकरणों के निस्तारण का लक्ष्य बनाते हुए प्रभावी तैयारी समय रहते करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए जिला स्तरीय समन्वयक भी नियुक्त करने की बात कही।
वीसी में राजस्व मंडल से कार्यकारी निबन्धक भंवर सिंह सांदू, उप निबंधक भावना गर्ग, वित्तीय सलाहकार सूरज प्रकाश मोंगा, राज्य के विविध जिलों से अतिरिक्त सम्भागीय आयुक्त, जिला कलक्टर्स, जयपुर से भू प्रबन्ध,राजस्व विभाग आदि कार्यालयों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।