script2 दिन में 55 करोड़ की राजस्व वसूली ,10 हजार कनेक्शन काटे | Revenue recovery of 55 crores in 2 days, cut 10 thousand connections | Patrika News

2 दिन में 55 करोड़ की राजस्व वसूली ,10 हजार कनेक्शन काटे

locationअजमेरPublished: Nov 28, 2021 09:51:34 pm

Submitted by:

bhupendra singh

30 तक चलेगा राजस्व वसूली का विशेष अभियानअजमेर डिस्कॉम

Ajmer Discom'

अजमेर डिस्कॉम

अजमेर. अजमेर विद्युत वितरण निगम ने विशेष राजस्व वसूली अभियान के तहत 2 दिन में 55 करोड़ की वसूली की है इस दौरान 11 जिलों में 10 हजार उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटे गए हैं। निगम के प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं पर चल रहे बकाया राशि की वसूली के लिए अधिकारियों के लक्ष्य तय किए हैं। अभियान में निगम की सभी विंग के अधिकारी कर्मचारी शामिल हैं।
कहां कितनी वसूली
अजमेर जिला वृत्त में 1376 उपभोक्ताओं से 3.61 करोड़ , भीलवाड़ा के 2727 उपभोक्ताओं से 2.98 करोड़, नागौर के 2763 उपभोक्ताओं से 5.26 करोड़ , अजमेर शहर वृत्त में 1065 उपभोक्ताओं से 1.70 करोड़ , सीकर के 3970 उपभोक्ताओं से 4.06 करोड़ , झुंझुनूं के 3046 उपभोक्ताओं 02.64 करोड़ , उदयपुर के 1934 उपभोक्ताओं से 3.05 करोड़ , राजसमंद के 1629 उपभोक्ताओं से 2.68 करोड़ , बांसवाड़ा के 1034 उपभोक्ता से 88.65 लाख , चित्तौडगढ़़ के 1640 उपभोक्ताओं से 03.50 करोड़, डूंगरपुर के 736 उपभोक्ताओं से 78.10 लाख , प्रतापगढ़ के 474 उपभोक्ताओं से 43.75 लाख की वसूली की गई।
यहां काटे इतने उपभोक्ताओं के कनेक्शन
अजमेर जिला वृत्त 308, भीलवाड़ा 699 , नागौर 1107, अजमेर शहर वृत्त 454 , सीकर 865, झुंझुनूं 991, उदयपुर 1424 , राजसमंद 385, बांसवाड़ा 694 , चित्तौडगढ़़ 1278 , डूंगरपुर 598 तथा प्रतापगढ़ 387 कनेक्शन काटे।
इन्होंने भी की कार्रवाई
निगम की एमएंडपी विंग ने 1989 उपभोक्ताओं से 15.70 करोड़ की वसूली करते हुए 386 कनेक्शन काटे। विजिलेंस विंग ने 713 उपभोक्ताओं से 1.04 करोड़ वसूलते हुए 500 कनेक्शन काटे। आईटी विंग ने 266 उपभोक्ताओं से 6.58 करोड़ रुपए की वसूली कर 49 कनेक्शन काटे। प्रोजेक्ट विंग ने 94 उपभोक्ताओं से 6.41 लाख रुपए की वसूली कर 48 कनेक्शन काटे। टेक्निकल ऑडिट विंग ने 31 उपभोक्ताओं से 2.15 लाख रूपए की वसूली कर 9 कनेक्शन काटे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो