अजमेर

दो मोटरसाइकिल भिड़ंत ,घायलों की चीख-पुकार सुन देखने वालों के  हो गये रोंगटे खड़े

नारेली के निकट गलत दिशा में आकर मारी दूसरी बाइक को टक्कर, एक बाइक पर थे पांच जने सवार

अजमेरSep 10, 2019 / 11:36 am

Preeti

Road accident : दो मोटरसाइकिल भिड़ंत ,घायलों की चीख-पुकार सुन देखने वालों के  हो गये रोंगटे खड़े

अजमेर/गगवाना. किशनगढ़-ब्यावर राजमार्ग (Kishangarh-Beawar Highway) पर सोमवार शाम एक बाइक पर पांच जने सवार होकर तेज रफ्तार (High speed) में गलत दिशा में जाना भारी पड़ गया। लापरवाही इतनी कि सामने से आ रही दूसरी बाइक(bike) को टक्कर मार दी। हादसे में दो बाइक सवार 7 जने गंभीर घायल (njured )हो गए। घायलों को एनडीआरएफ के जवानों ने जवाहरलाल नेहरू अस्पताल(jlnh) पहुंचाया।
यह भी पढ़ें
Teja Mela 2019: मेला देखना पड़ा महंगा , 4 महिलाओं की चेन पार
एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट अमरसिंह चौहान के मुताबिक शाम 7 बजे कल्याणीपुरा निवासी कुशाल पुत्र लक्ष्मण, ओम पुत्र शेर सिंह, अरमान पुत्र शेरसिंह, प्रभुसिंह रावत पुत्र अमरचन्द व करण पुत्र राजन कनौजिया एक बाइक पर गलत दिशा में नारेली (nareli) की ओर जा रहे थे। वहीं सामने से किशनगढ़ निवासी शेरसिंह पुत्र नफरू काठात व रफीक पुत्र समदा काठात ब्यावर की ओर आ रहे थे। जीआरपी गेस्ट हाउस (gest house)के सामने दोनों बाइक में गफलत में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार सातों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

यह भी पढ़ें

Accident: ट्रेलर से टकराकर जोरदार धमाके से उड़ी कार, तीन की मौत

गनीमत रही कि दुर्घटना के वक्त कोई ट्रक या चौपहिया वाहन नहीं गुजरा, अन्यथा बड़ा हादसाकारित हो जाता। घायलों की चीख-पुकार सुनकर दुर्घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच घायलों को राहत एवं बचाव (Relief and rescue) कार्य किया। एनडीआरएफ(ndrf) के वाहनों से घायलों को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में पहुंचाया। घायलों में एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। इधर सूचना मिलते ही अलवर गेट थानाप्रभारी मुकेश चौधरी पहुंचे। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें

Fire in ajmer: शॉर्ट सर्किट से धधकी यूको बैंक, दहल गया अजमेर

Hindi News / Ajmer / दो मोटरसाइकिल भिड़ंत ,घायलों की चीख-पुकार सुन देखने वालों के  हो गये रोंगटे खड़े

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.