बरसात के बाद लबालब आनासागर, चौपाटी और सड़क भी जलमग्न बरसात के बाद गौरव पथ पर भरे पानी से गुजरते वाहन हाथीखेड़ा तालाब की पुलिया टूटने से बहता बरसाती पानी शास्त्री नगर-लोहागल रोड स्थित वन उद्यान की क्षतिग्रस्त दीवार पुष्कर में लबालब खरेखडी फीडर से बहती नदी में जान जोखिम में डालकर मस्ती करते बच्चे पुष्कर में झमाझम बरसात के बाद जल से लबालब सरोवर आनासागर झील में अधिक पानी की आवक के बाद एस्कैप चैनल से की जा रही निकासी बरसात के दौरान तिरपाल से ढंककर रखी गई गजानन की प्रतिमाएं