अजमेर

जनसुनवाई में रोडवेज वंचित गांव, फर्जी नामांतरण के मुद्दे

महिला चिकित्सक ने साथी डॉक्टर पर लगाए गंभीर आरोप, जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा ने अधिकारियों को दिए निर्देश

अजमेरSep 16, 2021 / 02:28 am

CP

जनसुनवाई में रोडवेज वंचित गांव, फर्जी नामांतरण के मुद्दे

अजमेर. जिला परिरषद में जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा द्वारा जनसुनवाई में रोडवेज बसों से वंचित गांव, नाम, फर्जी नामांतरण निरस्त करने, श्मशान जाने के रास्ते को दुरुस्त करवाने सहित कई प्रकरण प्राप्त हुए। जिला प्रमुख ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को प्रकरण निस्तारण के निर्देश दिए।
महिला चिकित्सक ने लगा संगीन आरोप

जिला परिषद में बुधवार को प्रार्थिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जवाजा में कार्यरत डॉ. दीपिका वर्मा ने वहीं पदस्थ डॉ. हंसराज मीणा द्वारा गाली-गलौच करने, जान से मारने की धमकी, आते-जाते तंज कसने व अपमानित करने की शिकायत की। डॉ. वर्मा ने जिला प्रमुख से डॉ. हसंराज मीणा के विरुद्ध कार्यवाही करने का आग्रह किया। जिला प्रमुख ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजमेर को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
कई गांवों में नहीं रोडवेज

जिला परिषद सदस्य गौरा देवी मूण्ड ने कहा कि ग्राम झाग, नोसल, कोटड़ी, जाजोता, पनेर, रूपनगढ़, नवां, राजपुरा, सिंगारा, निम्बार्क तीर्थ सलेमाबाद, पींगलोद, कल्याणीपुरा, कुचील, बबायचा, अरड़का, चाचियावास से होते हुए अजमेर के लिए रोडवेज बस का संचालन बंद कर दिया गया है। इस पर जिला प्रमुख ने मुख्य प्रबंधक अजमेर आगार को पत्र लिखा।
जवाजा की सरपंच सुमन देवी के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 08 के 6 लेन चौड़ाईकरण का कार्य प्रगति पर होने से अण्डरब्रिज देने का आग्रह किए जाने पर सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री को पत्र लिखा।
निरस्त नहीं हुए फर्जी नामांतरण

प्रार्थी असगर अली ने फ र्जी नामान्तरण संख्या 223, 228 के प्रस्ताव व नामान्तरण निरस्त नहीं होना बताकर पटवारी के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए आग्रह किया है। इस प्रकरण में जिला प्रमुख पलाड़ा ने अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पसंदनगर कोटड़ा निवासी लीलाराम वासवानी ने दुर्घटना में विकलांग होने से राज्य सरकार की योजना में राहत देने का निवेदन किए जाने पर सामाजिक न्याय एवं कल्याण विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला प्रमुख गौरव सैनी, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी लाल वर्मा, कृषि विभाग के उप निदेशक जितेन्द्र सिंह शक्तावत, परमेश्वर पारीक, समाज कल्याण विभाग के निदेशक प्रफुल्ल चौबीसा, सहायक अभियंता अनिल अरोड़ा, सीएमएचओ डॉ. के.के. सोनी, अधिशारी अयिंता जिला परिषद हरीश वरजानी अधिशासी अभियंता वाटरशेड आई.सी. खण्डेलवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Home / Ajmer / जनसुनवाई में रोडवेज वंचित गांव, फर्जी नामांतरण के मुद्दे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.