scriptRPSC: मिलेंगे 1051 आरएएस ऑफिसर, जल्द शुरू होंगे इंटरव्यू | RPSC: 1051 RAS officer interview process soon | Patrika News

RPSC: मिलेंगे 1051 आरएएस ऑफिसर, जल्द शुरू होंगे इंटरव्यू

locationअजमेरPublished: Mar 04, 2021 08:35:28 am

Submitted by:

raktim tiwari

साक्षात्कार कार्यक्रम बनाने में जुटा आयोग । हाईकोर्ट की खंडपीठ ने एकल पीठ के फैसला को किया रद्द।

rpsc ras 2018 interview

rpsc ras 2018 interview

रक्तिम तिवारी/अजमेर. राज्य को 1051आरएएस एवं अधीनस्थ अधिकारी जल्द मिलेंगे। राजस्थान लोक सेवा आयोग आरएएस-2018 का साक्षात्कार कार्यक्रम बनाने में जुट गया है। हाईकोर्ट खंडपीठ के पुन: परिणाम जारी नहीं करने आदेशों से आयोग को राहत मिली है। अध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र यादव ने सदस्यों और अधिकारियों से चर्चा की। साक्षात्कार मार्च अंत अप्रेल में शुरू किए जा सकते हैं।
हाईकोर्ट की खंडपीठ ने आरएएस 2018 को पुन: जारी करने के एकल पीठ के फैसले को रद्द किया है। लिहाजा आयोग अब 9 जुलाई 2020 को घोषित मुख्य परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के साक्षात्कार करा सकता है। इसमें आयोग ने आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा के 1051 पदों की एवज में 2010 अभ्यर्थी पास किए हैं। हाईकोट खंडपीठ के फैसले के बाद अभ्यर्थियों की नजरें साक्षात्कार कार्यक्रम पर टिकी हैं।
दो या तीन चरणों में साक्षात्कार
कोरोना संक्रमण को देखते हुए आयोग दो या तीन चरणों में साक्षात्कार करा सकता है। इसको लेकर आयोग अध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र यादव ने सदस्यों और अधिकारियों से चर्चा की है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आयोग को सतर्कता रखनी जरूरी होगी। मालूम हो कि आयोग ने पूर्व में 7 दिसंबर 2020 से 13 जनवरी 2021 तक साक्षात्कार कार्यक्रम बनाया था। इसमें ११७० अभ्यर्थी शामिल किए जाने थे। इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी थीं। एकल पीठ के फैसले से आयोग को साक्षात्कार स्थगित करने पड़े थे।
फैक्ट फाइल….
-23 अक्टूबर 2018 को घोषित किया गया था प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम
-15-26 जून 2019 को आयोजित मुख्य परीक्षा में बैठे 22 हजार 984 अभ्यर्थी
-9 जुलाई को मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी हुआ। 2010 अभ्यर्थियों को किया साक्षात्कार के लिए उत्तीर्ण-राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात (जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी) के 18 पदों को को राज्य सेवा में शामिल किया।
(राज्य सेवा में 437 और अधीनस्थ सेवा के 577 पद)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो